QUOTES ON #मसर्रत

#मसर्रत quotes

Trending | Latest
22 AUG 2020 AT 0:01

अब मुझे किसी बात का ख़सारा न रहा
उन पर वो इख़्तियार अब हमारा न रहा

किसी और की हो गई है यूँ मसर्रत उनकी
कि हमारी तबस्सुम का कोई सहारा न रहा

उन्हें महजबीं समझ निकला चाँद को लाने
मेरी कहकशाँ-ए-इश्क़ में कोई तारा न रहा

इतने दिन में जान ही लिए असरार उनके
ख़ुश-आमदीद उस दिल में गुज़ारा न रहा

कौन से शिर्क में शरीक हो गया 'आरिफ़'
बज़्म-ए-याराँ में एक दोस्त बेचारा न रहा

-


10 OCT 2020 AT 18:28

जिसका अर्थ होता है - ख़ुशी, happiness

-


20 MAR 2020 AT 18:57

बिक गए मेरे हर कादिम-ए-अशआर हाथोंहाथ ए जज्बात,
है आज भी मजलिश-ए-मसर्रत में दर्द के खरीददार बहुत।।

-


23 JAN 2021 AT 23:20

Paid Content

-


7 MAR 2020 AT 22:01

मुत्तकिल-ए-तकलीफ से गर परेशां हो 'जज्बात' ,
क्यूँ न मजलिश-ए-मसर्रत से नया दर्द ख़रीदा जाये।।

-


30 NOV 2018 AT 12:26

मसर्रत का नहीं गर तो ग़म का ही सही
हो रिश्ता कोई भी, रिश्ता होना चाहिए!

-


11 OCT 2020 AT 2:31

कुछ मसर्रत लिख ख़ुदा मेरी कहानी में भी,
आ जाए नाम उसका मेरी कहानी में भी,
तीरगी के सफ़हे पलट सके ज़िन्दगी मेरी,
रौशनी का हो किस्सा मेरी कहानी में भी।

-


10 MAR 2019 AT 23:26

तू मयस्सर है ए ज़िंदगी मेरे मुफ़लिसी में
नही तो मेरे पास खोने के लिऐ गम भी नही

-


27 SEP 2020 AT 8:15

अगर इश्क़ करो तो अदब-ए-वफ़ा सीख लो,
यह चंद दिनों की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती…
उनकी मुस्कुराहटें ही हमारे जीने का ज़रिया है,
वरना ये जिंदगी मसर्रत नहीं होती…

-


9 JUL 2022 AT 12:23

यूँ तो सारे जंहा की मसर्रत को
दामन में समेटा है अपने,
मग़र मैंने कच्ची दीवारों की
सिसकियां सुनी हैं,
घावों को पसीज़ते देखा है।

-