QUOTES ON #बेपनाह_मोहब्बत

#बेपनाह_मोहब्बत quotes

Trending | Latest
25 JUL 2021 AT 8:55

एक बात अपने दिल में उतार ले मेरे प्यार के रंग को खुद में ढाल ले
पकड़ के तेरा हाथ तेरा साथ नहीं छोडूंगा
जिस दिल में मेरे लिए इतना प्यार है वो दिल में तेरा कभी नही तोडूंगा
रूठेगी हर बार मनाऊंगा पर तुझ से कभी मुंह नही मोडूंगा
बहुत प्यार है तुमसे इनकार मत करना तेरे हर एहसास के साथ ही है जीना मरना
मिलती है खुशी तेरे साथ से सुकून मिलता है तेरे एहसास से
सुनता रहूं तेरी आवाज दिनों रात जैसे कानों में रस घुलता है तेरी बात से
मासूमियत से भरा तेरा चेहरा दिन-रात इसे ही निहार रहा हूँ मैं
चुपके से देख के नजरें झुका लेता मै
कहीं तुम देख ना लो इससे पहले ही नज़रें चुरा रहा हूँ मैं…
तेरे सामने हर वक्त दिल बेकाबू हो जाता है
आओगे मिलने तुम अगले ही पल आस लगाता है
इसे इंतज़ार की तस्सली देकर समझा रहा हूं मैं
क्यों मेरे प्यार का इम्तिहान ले रही हो क्यों ऐसे दूर रहकर मेरी जान ले रही हो
क्यों मेरे दिल को दुख दे रही हो जिसमें तुम्हारे लिए बेपनाह प्यार है
क्यों उसी का इम्तिहान ले रही हो
जनता हूं मेरे नसीब से लड़कर तुझे प्यार किया
नहीं जानता मैंने क्यों प्यार का इजहार किया
मेरी आंखों में तुझे चाहत नही नजर आती रोती है यह आंखे तू क्यों नही समझ पाती
बहुत होंगे तुझे चाहने वाले पर क्या तुझे मेरी कमी नजर नहीं आती

-


28 JUN 2020 AT 9:41

बेपनाह मोहब्बत

-


14 DEC 2020 AT 17:26

खफा भी रहते हो
और वफ़ा भी करते हो
पाना भी नहीं चाहते
और खोने से भी डरते हो।।

-


29 APR 2020 AT 12:19

कुछ चीज़ों के बिना हम अपनी जिंदगी सोच ही नही सकते जैसे कि प्यार
प्यार में जितना हारना नही होता
प्यार में सिर्फ प्यार होता है
अगर जीतेंगे तो लड़की अपने साथ होगी और अगर हार गए तो उसके यादें अपने दिल मे होगी
क्योकि love story end feeling don't
प्यार से बढ़कर इस दुनिया मे कोई है ही नही असल मे प्यार ही सबकुछ है

-


30 MAY 2023 AT 18:01

सुनो ना जान ❣️

-


28 MAY 2021 AT 19:58

जिसकी परछाई से ही बेपनाह मोहब्बत थी

आज उसके चेहरे से भी नफरत होने लगी हैं💔

-


2 JUL 2020 AT 0:15

बेपनाह मोहब्बत है।।
बेपरवाह लोगो से।।

-


7 JUL 2022 AT 17:07

यूँ तो बहुत से मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ,
हम तो अपनी मोहब्बत पूरी करके नयी कथा लिखेंगे..!!

-


16 NOV 2020 AT 17:52

प्यार में दर्द है इसलिए नफ़रत है उससे
प्यार में घुटन है इसलिए नफ़रत है उससे
प्यार में सिर्फ अँधेरा है इसलिए भाग रहा हूँ उससे
प्यार के रास्तो में राहुल कही खो गया है
इसलिए ढूंढ रहा हूँ उससे
आज तक मिल नहीं रहा वो

-


28 JUN 2020 AT 9:59

बेपनाह मोहब्बत है हमे आपसे!
यही दस्तूर है शायद मोहब्बत का,
ये होती ही हैं,आस्तीन के साँप से..!

-