QUOTES ON #बहादुर

#बहादुर quotes

Trending | Latest
3 JUN 2019 AT 8:12

आँधी से खेला है इन परिंदो ने
तूफान को धमकाया है इनके हौसले ने,
पिंजडो मे कैद करके तुम जताना क्या चाहते हो
क्या आजा़दी छीनकर तुम बहादुर बनना चाहते हो?

-


7 FEB 2018 AT 11:04

यदी जित निश्चित हो तो डरपोक भी लड सकता है,
लेकिन बहादुर वह होता है जो हार निश्चित होने के बावजुद भी लडने की हिम्मत रखता है।

-


27 MAR 2018 AT 17:13

हमारी सुकून की नींद और त्यौहारों में बँटती मिठाई,
यही तो है सीमा पे खडे़ उन बहादुर बेटों की कमाई

-



"हमारे बिना किसी की
सरकार नहीं बनेगी"
तो ऐसे बोल रहे हैं
जैसे ख़ुद की बन जाएगी
बिना किसी की मदद के।

😨बयान-बहादुर😨

-


23 SEP 2023 AT 0:37

डर की बस है इतनी ही हस्ती
वाजिब सो मानो ...
बाकी कर विसर्जित सम अस्थि
साहस की भस्म रमा लो
कर लो आश्वस्ति।
- अदिती sm अग्रवाल

-


19 OCT 2020 AT 13:57

हर दिन एक ताजगी लाता है
कुछ नया करने का साहस दे जाता है

-


16 MAR 2018 AT 14:32

अजब है वो लड़की, गजब की बातें करती है
शांतिप्रिय है लेकिन दुसरों के लिए लड़ जाती है।

बहुत आम है वो लड़की, ज्यादा कुछ नहीं कहती है
आखिरी पन्ने कॉपी के बस भर दिया करती है।

-


12 JUL 2021 AT 13:55

हम भी देखना चाहते हैं
हवा का रुख़ कहा हैं ;
हमारे संग या ख़िलाफ़ ।

-


2 OCT 2019 AT 12:46

लाल बहादुर शास्त्री
(1904-1966)

१. जन्म दिवस - 2 अक्टूबर।
२. पूर्व प्रधान मंत्री।
3. रैल मंत्री।
4.नारा-जय जवान जय किसान।

-