आँधी से खेला है इन परिंदो ने
तूफान को धमकाया है इनके हौसले ने,
पिंजडो मे कैद करके तुम जताना क्या चाहते हो
क्या आजा़दी छीनकर तुम बहादुर बनना चाहते हो?-
यदी जित निश्चित हो तो डरपोक भी लड सकता है,
लेकिन बहादुर वह होता है जो हार निश्चित होने के बावजुद भी लडने की हिम्मत रखता है।-
हमारी सुकून की नींद और त्यौहारों में बँटती मिठाई,
यही तो है सीमा पे खडे़ उन बहादुर बेटों की कमाई-
"हमारे बिना किसी की
सरकार नहीं बनेगी"
तो ऐसे बोल रहे हैं
जैसे ख़ुद की बन जाएगी
बिना किसी की मदद के।
😨बयान-बहादुर😨
-
डर की बस है इतनी ही हस्ती
वाजिब सो मानो ...
बाकी कर विसर्जित सम अस्थि
साहस की भस्म रमा लो
कर लो आश्वस्ति।
- अदिती sm अग्रवाल
-
अजब है वो लड़की, गजब की बातें करती है
शांतिप्रिय है लेकिन दुसरों के लिए लड़ जाती है।
बहुत आम है वो लड़की, ज्यादा कुछ नहीं कहती है
आखिरी पन्ने कॉपी के बस भर दिया करती है।-
लाल बहादुर शास्त्री
(1904-1966)
१. जन्म दिवस - 2 अक्टूबर।
२. पूर्व प्रधान मंत्री।
3. रैल मंत्री।
4.नारा-जय जवान जय किसान।
-