ताब -ए- करिश्मा   (🇮🇳करिश्मा 'ताब')
471 Followers · 183 Following

read more
Joined 9 July 2019


read more
Joined 9 July 2019

प्यार की चाह नहीं तन की भूख यहाँ
सुख नहीं दर्द बँटना सबका काम यहाँ

-



एक लडके ने कहा मुझे तुमसे प्यार है
मैंने मना किया प्यार व्यार सब बेकार है
वो नहीं माना मैने घाव क्या दिखा दिया
नज़र अंदाज करके वो लड़का फरार है

-



जवानी ने दस्तक दी सब प्रेम में पड़ गए
जिस्म से खेलकर, जिम्मेदारी से भाग गए
मुंगेरी के सपने दिखाने वाला नशे में घिरा है
हाथ पकड़ने वाले कोर्ट में मुँह मोड़े खड़े हैं

-



सच सबको प्यारा है
रची बसी झूठी माया है

चेहरे पर जाने कितने चेहरे हैं
हम सबको अवसाद में घेरे हैं

जब कहानी सुनने बैठोगे
सच जान हृदयघात हो जायेंगे

जीवन एक कहानी है
संघर्ष की रवानी है

तुम कौन हो पहचान लो
वक्त रहते जान लो,

धरा पर यूँ किसी का जन्म नहीं होता
मर जाने से सृष्टि का अंत नहीं होता

तेरे जैसे जाने कितने आये और चले गए
मै,से ऊपर उठकर देख जी कितने तर गए

-



लोकसभा चुनाव चल रहे हैं हम सबको अपना मत भी देना जरूरी है देश के लिये

मेरे मन मे प्रश्न तो बहुत उठते हैं वर्तमान राजनीति को लेकर ,, नेताओं की दलबदलू, मौकापरस्त, जातिवाद सम्प्रदायिकता और वैमनस्यवादी भाषाण शैली को लेकर आम जनमानस मे तरक्की का ग्राफ लुढ़कता दिखता है...

आप क्या सोचते है वोट पार्टी को देखकर दिया जाना चाहिए या हमारे क्षेत्र के उम्मीदवार के कार्यशैली और मुद्दों को देखकर...
Yq के अधिकतर मतदाता युवा ही हैं तो हमें भी इस पर चर्चा करनी ही चाहिए

-



मन का आपा खोया,जब जग बिसराय
सुधि सुधि लाये ज़ख्म हरे हुए हाय

-



समाज ने दिया
है मगर अब
दर्द मेरा है

उससे उपजे
सवाल भी मेरे
भला वो मुझसे
कैसे आजाद होंगे

कभी भी नहीं
मेरे मरने तक
साथ लड़ेंगे
जूझेंगे मुझसे
कभी इस
दोगले समाज से

-



नजदीकी बढ़ाते बढ़ाते दूर हो रहा हूँ
जग में सब्र के अपने इम्तिहान बो रहा हूँ
इधर बेचैनी मेरे दिल की कम नहीं हो रही इधर से उधर मै खाक छानता फिर रहा हूँ

-



मिरे पास शोक मनाने का वक़्त नहीं है
जिंदगी जाया करने का वक़्त नहीं है
सुनो!रेज़ा रेज़ा हिज्र समाया है मुझमें
बेजा कयास लगाने का वक़्त नहीं है

-



कहानी सुनना किसे अच्छा नहीं लगता
वो सुनाती है कहानी मै सुनता रहता हूँ
जहाँ गहराई अधिक हो मीन उछाल देती है
वृत्ताकार लहरों के बीच वो खो जाती है
मै ठगा सा देखता रह जाता हूँ कहानी मे

-


Fetching ताब -ए- करिश्मा Quotes