QUOTES ON #बलिया_बलिदान_दिवस_पर_विशेष

#बलिया_बलिदान_दिवस_पर_विशेष quotes

Trending | Latest
19 AUG 2020 AT 13:44

वीरों की धरती जवानों का देश,
बागी बलिया उत्तरप्रदेश।।
बलिया बलिदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

-


19 AUG 2019 AT 1:23

जशन-ए-आज़ादी फिर एक बार दोहराया जाएं

बलिया बलिदानों की धरती हैं , आज इसे स्वर्ग की तरह सजाया जाए ।


सजाना फूलों से नहीं , ये खबर फैलाया जाए ,

बलिया वीरों की भूमि हैं , आज इसे वीरो की तरह ललकारा  जाएं ।


रगो में खिल उठे चिंगारी ऐसी की, फिर एक लौ जलाया जाए ।

बलिया शहादत की धरती हैं , आज इन देवताओं की शहादत में शीश झुकाया जाएं ।

चैनों -अमन की हामी भरके एक हुंकार लगाया जाए

बलिया हमारा हैं , इसके दामन की डोर सम्भाला जाएं ।

*बलिया बलिदान दिवस पर शहीदों को नमन*  🙏

-


18 AUG 2019 AT 22:06

पावन बलिया की धरती को
करूँ नमन मैं करूँ नमन....
शिव जी का प्यारा धाम यहाँ
ऋषि मुनिओ का विश्राम यहाँ
आजादी की लिए मशाले
वीरों ने किया बलिदान यहाँ
लूँ बार बार मैं यही जनम
पावन बलिया की धरती को
करूँ नमन मैं करूँ नमन.....
गंगा की बहती धार यहाँ
मंगल जी की हुंकार यहाँ
भारत का उदय भी कह लो तुम
गूँजी थी कभी ललकार यहाँ
इस रज का तिलक लगाते हम
पावन बलिया की धरती को
करूँ नमन मैं करूँ नमन.....
- मनीष यादव

-


19 AUG 2023 AT 8:20

वीरों की धरती जवानों का देश,
बागी बलिया उत्तरप्रदेश।
बलिया बलिदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

-


19 AUG 2021 AT 14:01

वह जिला जो कभी अंग्रेज गुलाम नही कर पाए,ब्रिटिश झंडे की जगह बलिया में तिरंगा फहराकर कलेक्ट्रेट की कुर्सी हथिया लिए, लिटी चोखा सतुआ खाने वाले लौह मानवों को अंग्रेजो ने ही बागी नाम दे दिया मुझे गर्व है इस धरती ने मुझे जन्म दिया!अंग्रेजी सरकार के खिलाफ बगावत करके 19 अगस्त 1942 को,बलिया को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और वीर अमर सपूतों को बलिया बलिदान दिवस पर शत-शत नमन!

-


19 AUG 2022 AT 0:33

Up का ताज है बलिया,गूंगो के लिए आवाज़ है बलिया;;
मंगल चितू शेर यहां के,क्रांति का आगाज़ है बलिया!!

बलिया बलिदान दिवस पर सभी वीर सपूतो को विनम्र श्रद्धांजलि 💐💐💐!!

सभी बलिया वासियों को #बलिया_बलिदान_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

-