सभी देशवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ।
आज़ादी हमें विरासत में मिली, लेकिन इसका असली अर्थ हर पीढ़ी को अपने कर्म से गढ़ना होता है।
हमारे पूर्वजों ने हमें सिर्फ़ एक आज़ाद देश नहीं, बल्कि समानता, न्याय और भाईचारे पर आधारित भारत सौंपा था।
आज ज़िम्मेदारी हमारी है कि हम न सिर्फ़ इस विरासत को संभालें, बल्कि इसे और मज़बूत बनाकर आने वाली पीढ़ियों को सौंपें।
क्योंकि स्वतंत्रता कोई मंज़िल नहीं, यह एक सतत यात्रा है। आइए, इस यात्रा को आगे बढ़ाएँ।
जय हिंद जय भारत जय संबिधान 🇮🇳-
अगर हम सब मिलकर रहे तो मजबूत हमारा हिन्दुस्तान होग... read more
हमारा देश उस दौर से गुजर रहा हैं
जहाँ सत्य, एकता, तर्क की बातें करता हुआ,
व्यक्ति या तो देशद्रोही कहलाएगा या धर्म विरोधी।-
If you want to be happy then make your heart like stone, if you keep roaming around with a heart as delicate as wax then people will melt you and go away.
-
If you want to be happy then make your heart like stone, if you keep roaming around with a heart as delicate as wax then people will melt you and go away.
-
रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओ से हुई है,
तो टूटना मुश्किल है, अगर स्वार्थ से हुई है,
तो टिकना मुस्किल है।-
तनाव से भरा मन,
किसी भी सुख का आनंद नहीं ले सकता,
सबसे बड़ी दौलत है मानसिक सुकून।
-
इंसान की आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी क्यों ना हो,
लेकिन जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
उसकी मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।-
एक विकास पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई !
1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4- बेरोजगारी 5-मंदी
परंतु अभी तक विकास पैदा नहीं हुआ !-
बहुत फर्क है जरूरी और जरूरत में,
कभी कभी हम सिर्फ,
जरूरत होते हैं जरूरी नहीं !-
खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए मित्र,
दूसरों की बुराई बताने में तो हर शख्स माहिर होता है।-