RISHI RATAN MISHRA   (Rishi Ratan Mishra)
37 Followers · 15 Following

read more
Joined 7 December 2017


read more
Joined 7 December 2017
21 OCT 2022 AT 20:18

मैं किराये के मकान में रहता हूँ ,
मैं दायें- बाएं की दिशाएं नही जानता
कहा करता था तुमसे .. तुम मेरे साथ
किनारे पर चलना, सड़क से नीचे उतर के ।

तुम्हें दुनिया से बचाने के इरादे मेरे ...
मुझे तुम भी अब ढूंढने नही आती ।

मैं मेरे दायें चलता हूँ , मेरे बाएं चलता हूँ
फिर भी मौत मुझे नही आती ।

-


17 OCT 2022 AT 0:17

मैं मौन धारण हूं ।

अतीत का सबको मिल रहा है,
बारी मेरी भी आने वाली है ।

कल गुल से फूल टूटा..
गुल- दस्ते से आ जुड़ा ।
लगा जीवन की यही जिम्मेदारी है ।

मेरे लहूं से ही धुलते है पाप मेरे, तो बहे
मेरे रग से मेरा सुख छीने,
मेरे दुख से मेरी माया ।
उसके बाद मेरे सफ़र में काली रातें ...
मेरे हिस्से मेरी कहानी आने वाली है ।

मैं मौन धारण हूं , मेरी बारी आने वाली है ।

-


3 MAY 2022 AT 9:42

हज में मैं-तुम, हम साथ रहना चाहता हूँ ।
मैं तुम्हारी जिंदगी में हर दिन
ईद संजोना चाहता हूँ ।

मेरी नामुराद तमनाओं की रियाज़ हो तुम
मैं देख कर तुम्हें ढल जाऊँ, वो शाम हो तुम ।

मेरे तक़दीर के अनकहे दास्तां बेरुखे हैं,
तुम्हारी बाहों में सदियाँ गुजार सकूँ ..
इस धड़कन की जान हो तुम ।

मैं एक कोरा अज़ान
मेरी खामोशी का जवाब हो तुम ।

-


15 DEC 2019 AT 9:35

मैं अगर मरू तो जब जलूं
मेरे ज़ेहन का धुंआ
तेरे दायरे से होकर गुजरे...

मेरी मोहब्बत तेरी आंखों का
काजल बनकर उभरे ।

-


15 JUL 2021 AT 10:56

प्रेम और स्वार्थ के बीच एक बहुत ही पतली सी परत होती है ।
माली का उसके पौधे के प्रति प्रेम और मेहनत अंत मे पौधे की जान ले लेता है ।

-


12 MAR 2021 AT 21:05

कला है एक..
जिन्दगी बर्बाद करना किसी के पीछे
तुम हार जाओगे, हमारी बराबरी करते - करते ।

-


4 JAN 2021 AT 19:49

Isn't it ...

Bye From Your, Quote😊

-


16 DEC 2020 AT 19:25

मेरे जाने से सब खत्म नहीं होगा...

किसी पत्ते को शाख से गिर जाने के लिए
पतझड़ का इंतजार करना पड़ता है ।

-


13 DEC 2020 AT 13:07

तुमसे भूल फिर होती
मेरे शहर में रातें सर्द होती
मैं मौत तक इंतजार करता
जितना तरसा हूं तेरे लिए
गिन- गिन के सवाल करता ।

-


10 DEC 2020 AT 21:08

दोनों जब मुकर गए , फिर आश टूटा किस्से
नही कोई गुनाह नहीं किया, तुमसे प्यार करके ।

-


Fetching RISHI RATAN MISHRA Quotes