QUOTES ON #फैन

#फैन quotes

Trending | Latest
15 SEP 2021 AT 4:23

कभी कभी ज़रूरी हो जाता है
पंखे का घूमते रहना,
ज़िन्दगी में फैन
हमेशा नहीं रहते।

-



एक "फैन" मिलते ही
ख़ुद के
"कूलर" होने का
गुमान होने लगता है।

😊अहसास😊

-


25 MAY 2019 AT 23:20

मोदी जी मेरी नज़रों में, बस एक कॉमन मैन हैं
हम तो 2014 से सिर्फ़ 'अमित शाह' के फैन हैं

-


10 JUL 2021 AT 21:09

इश्क़ होने लगे तो पूजा पाठ कर लिया करो,
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जाएगी.......

-



✍️✨ मेरा सहायक...(फैन्स संभालने वाला)✨


फैन्स बढ़ने पर,. ✨
कमेंट्स का जवाब़ देना दुष्कर होने लगा।✨
आवक नहीं थी
फिर भी सहायक रख लिया तो सफर होने लगा।✨


उस बेचारे ने
न जाने क्या क्या नहीं लिखा मेरे लिए।✨
हम लेखक कम राजा ज्यादा लगने लगे
बस इसीलिए।✨


फैन्स अब समझने लगे
कि हम जवाब देते हैं।✨
उन्हें क्या पता था कि
वह हमारे सहायक नवाब देते हैं।✨

-


17 DEC 2021 AT 21:01

नहीं रही शिकायत अब मुझे
तेरी नज़र अंदाजी से.....
तू बाकियों को खुश रख,
हम अकेले ही अच्छे हैं....!!!!

-


16 MAR 2020 AT 17:24

मैं एक बंदे का फैन हूं बड़ा कमाल का बंदा है वह तभी दिखता है जब मैं आईने के सामने खड़ा होता हूं।

-


27 DEC 2020 AT 19:45

कुछ लोगों ने हमसे बस इसलिए रिश्ता बना रखा है
कि उन्हें लगता है कभी ये काम आ सकता है....!!!

-


7 MAY 2020 AT 16:57

"मैं तो अपना #नाम कर रहा हूँ।
तू भी #करेगा,क्या।
तेरी #बन्दी,मेरी #फैन है।।
इस बात से #जलेगा,क्या।।"

-


24 JUN 2021 AT 10:11

वो कहती हे मेरी फैन हो गई हे
मेने कहा फैन दूसरों के होते हे पगली
अपने तो दोस्त होते हे।😂😂

-