QUOTES ON #फालतू

#फालतू quotes

Trending | Latest
29 JUL 2020 AT 23:30

मेरे हिस्से का इश्क़ मुझसे चला गया है दूर ।।
शायद यही है उसके रिश्ते निभाने का दस्तूर।।

-


7 MAR 2020 AT 7:53

कभी कभी तो YQ पर,
मैं सिर्फ इसलिए पोस्ट कर देता हूँ!
ताकि....at a time, पता चल सके
कि कौन-कौन मेरी तरह
.
.
.
.
.
.
फालतू है!😂😂🤣🤣🤣🤣🤣

-


29 MAY 2021 AT 11:17

मोहब्बत चीज़ क्या होती हैं
जो सिर्फ़ किस्मत वालो के नसीब मे होती हैं,,।

-


17 APR 2021 AT 7:37

हैलो ,,,🙋
आप,,,,,,
अरे सर जी🤦आप ही ,,
हां हां आप से ही🤷बोल रहे हैं,,,,
आप अपना टाइम पास😤करने के लिए
हमें मैसेज😒करते हो।
तो प्लीज़ हमें मैसेज ना किया करो 😏
हम अकेले🤕ज़रूर हैं,,,
मगर फालतू😤बिल्कुल नहीं 😎

-


24 FEB 2020 AT 22:35

जिसकी गलतियों से भी
आप रिश्ता निभाओगे
वही आपको बार-बार फालतू
होने का अहसास दिलाएगा

-


6 DEC 2020 AT 5:52

इतना ईश्क करूं मैं तुझसे कि तुझमें ही खो जाऊं,
मंजिल को पाऊं या, बीच रास्ते में ख़ाक हो जाऊं,
( 📕My study books📕)

-


11 JUL 2019 AT 16:38

हम नहीं चाहते कि कोई हमें चाहे
फालतू मैं ही अपना बाबू बनाए
और फिर तोतली बोली में पूछे
मेले बाबू ने थाना थाए

-


21 DEC 2020 AT 17:21

ग़र बेवक्त याद करो तो " फालतू "
ग़र जरूरत पर याद करो तो " मतलबी "

" साथ कभी कोई नहीं देता पर ताना सब देते है । "

-


30 DEC 2021 AT 22:20

दुनियां की tansion लूं इतना फालतू भी नहीं हूं,,,,
अपनो को भूल जाऊ इतना खुदगर्ज भी नहीं हूं,,,,

-


15 NOV 2019 AT 15:11

ना करना है भरोसा,ना करना है इज़हार
ये सब फालतू बातें इसमे मत फसों यार
पीओ चाय और जियो यारो के साथ,
ये सब चोचले छोड़ो और मस्ती मे जियो यार..😉

-