सुनो! कि 'प्यार अंधा होता हैं' जानकर भी 'तुम' जो 'मुझ' पर 'आँखें मूँदकर' भरोसा करती हो न...
शायद इसलिए भी 'मैं' बिन तुम्हारे भी 'तुम्हारा' ही रहता हूँ 'सनम' इस बात को 'जानती' हो न....-
3 MAR 2020 AT 0:30
21 MAR 2018 AT 15:08
इश्क में अन्धे इतने हुए कि कुछ दिखा नही
अब जो आँख खुली तो देखने कुछ बचा नहीं
-
11 JUN 2018 AT 14:40
प्यार का अहसास तब और बेहतरीन होता है,
जब बात करते जाओ और कभी मुख़ातिब भी न हो।-
30 JAN 2020 AT 7:47
वाकई में प्यार अंधा होता है!!🙆🏻♀️😅
जिससे हम प्यार करते हैं-
उसकी एक झूठी सी मुस्कान भी हमारे चेहरे पर रौनक ला देती है।☺️
उसकी एक झलक भी हमारी रूह को हिला देती है।😊
उसकी बे मतलबी बातें भी मतलबी नजर आती है।😇
-
29 FEB 2020 AT 9:25
22 OCT 2020 AT 9:08
खामियां उसमें भी बहुत होगी
बस तुम्हें दिखा नहीं
दिखता भी तो कैसे
आखिर प्यार में जो थे-
31 MAY 2021 AT 2:28
जिंदगी में पहली बार मुझे कंधा मिला है
इसलिए प्यार करने वाला तुझे अंधा मिला है-
2 JUN 2019 AT 5:50
नारी की झांई पड़त , अंधा होत भुजंग ।
कह कबीर तिन की गति,
जो नित नारी के संग...!
-
14 APR 2021 AT 23:39
अगर किसी को मुझसे इश्क़ हो जाए तो मैं मान लूं प्यार अंधा होता है,
सबको मेरी शकल, मेरी आर्थिक स्थिति और मेरा रवैया दिख जाता है...-