तुम्हारे कहने पर
तुम्हे भूल जाना
भी मुश्किल नही था
लेकिन बस बात वही थी
मैं होना नही चाहती थी-
Mansee Singh
(Sparsh)
28 Followers · 9 Following
Joined 20 March 2020
23 DEC 2021 AT 16:21
23 DEC 2021 AT 16:11
You
Whilst, i know
You'll never be come back
But,
Still i am waiting....-
6 DEC 2021 AT 20:32
मन तो नही करता तुम्हे याद करने का
लेकिन वक्त बे-वक्त याद आ ही जाते हो
पीछा छुड़ा भाग जाना चाहती हूं
लेकिन कमबख्त वो यादें
ऐसे जकड़े बैठी है
जैसे कोई कैदी के पैरों मे बेड़ी
-
9 NOV 2021 AT 11:40
मैंने खो दिया उस शक्स को
जिसे मैंने बड़ी मुद्दत से पाया था
गलती उनकी नही हमारी ही थी
पता नही था
कभी माफी ही नही मिल पाएगी-
2 NOV 2021 AT 11:01
वो जो आए मुझे ब्याह ले जाने के लिए
उन रस्मों मे नही
इन पायलों मे बांध
मुझे अपने संग ले जाए
-
2 NOV 2021 AT 10:44
देखो ज्यादा तो नहीं
लेकिन एक ख्वाइश जरूर है
कभी जो आओ मेरे घर
मेरे लिए पायल जरूर लाना-