हर किसी से
पाकीज़ा से
रिश्ते हैं
कुछ खास है
जो तुमसे है 😊
-
11 DEC 2020 AT 19:30
तुम इतने पाकीज़ा हो कि,
तुम्हें चूमने के लिए,
मुझे अपने होंठ वज़ू करने होंगे।-
3 FEB 2019 AT 16:24
मोहब्बत पर करते जो जाँ निसार
फिर उसी इश्क़ से हो जाते बेजा़र
ब-दस्तूर कहते ज़िन्दगी का रहबर
माता - पिता का पाकीजा़ प्यार-
27 MAR 2020 AT 13:46
मोहब्बत अग़र पाकीज़ा हो, तो फ़ासले क्या
मोहब्बत करना, कोई छोड़, थोड़े देता है।
मिलता नहीं ख़ुदा, यहाँ किसी को ज़माने,
तो क्या, इबादत करना, कोई छोड़, थोड़े देता है।-
19 JUN 2019 AT 12:42
पाकीज़ा है उसका रिश्ता मुझसे,
हम ही है जो और चासनी घोलना चाहते है।-
31 MAY 2022 AT 11:22
पाकीजा मोहब्बत के तलबगार कम है
यह सोचकर ही इश्क की आंखें नम है
©अपर्णा विजय-