QUOTES ON #पड़ोसी

#पड़ोसी quotes

Trending | Latest
1 SEP 2021 AT 17:15

पड़ोसी, रिश्तेदार, दोस्त, दुश्मन
ये वही चार लोग हैं जिन्हें बोला जाता है
की चार लोग सुनेंगे तो क्या कहेंगे!!
😏

-


1 APR 2020 AT 16:02

पक्षी है मेरे घर में ये पड़ोसी को भी नहीं था पता
आज मैं घर में हूँ पूरे जहान को है ख़बर

-


13 AUG 2021 AT 9:12






-


26 FEB 2021 AT 11:09

अकेलापन सबसे ज्यादा तब खलता है
जब मम्मी पड़ोसी के घर गयीं हों
और घर सूना लगने की वजह से उनकी याद आ रही हो...

-


13 AUG 2021 AT 10:45

दूसरों के बच्चों पर नजर रखने से बढ़िया है
अपने बच्चों पर नजर रखो😏
वरना किसी दिन मेरा दिमाग घुमा तो
तुम्हारी होने वाली बहूओ और दामादों को
तुम्हारे घर ले आऊंगी😎😎😌😌

-


13 AUG 2021 AT 17:07

व्यवहार कुशलता,बोलचाल का
ढंग होना चाहिए,
सुख दुख के वक्त एक दूजे के,
संग होना चाहिए।
पड़ोसी धर्म निभे,वाणी मधुरता
संग होना चाहिए,
मन का"चंद्र"रहे ये उजला,
इतना सा रंग होना चाहिए।

Chandra kanta jain

(बाकी अनु शीर्षक में पढें)









-


10 JUL 2020 AT 14:46

अपने बारे में कभी बुरा मत सोचो,
.
.
.
.
क्यूँकी ऊपर वाले ने वो सोचने के लिये
पड़ोसी और रिश्तेदारों को रखा है !!
😂😝😜😝😜😂

-


22 JAN 2020 AT 18:49

पड़ोसियों से अनबन होने,
पर मां न पक्ष लेती थी,
गल्ती उनके बच्चों की ,
और दो-चार मेरे धर देती थी।
😀😀

-


11 SEP 2019 AT 17:17

हद कर दी आपने...
मेरा दिल लेने के लिए शक्कर
मांगने वाली पड़ोसन की तरह
बहाने बनाने जरुरी थे क्या।

-


13 AUG 2021 AT 9:36

अपने आप से काम रखो ना🙄
में भी एकदम ठीक हूँ😣😂
मेरी ज़िंदगी भी मस्त है😏😝
I knw थोड़ी problem hoing आपको☹️😝
पर मुज में थोड़ी कम दिलचस्पी रखो ना🤦😪
मेरी शादी भी हो जानी है 😒😂
बच्चे भी हो जाने है🥵😂
आप लोगो के रहते हुए😴🤦😝
तो plz थोड़ा distance बनाईंग ना😡😝

-