वो तो महज़ एक कगंन था
और हम नासमझ उसको शगुन का
समझ बैठे....!!
तेरे किये हर वादे को हम सच समझ
बैठे.....!!
-
निक्की और आयुष '
16 अप्रैल, 2018
मैं सड़क पर खड़ी अपना school bus का इंतजार कर रही थी, कि तभी अचानक से कोई किताब को गिराता और अपने बैग को फेकता, अपना स्कूल यूनिफार्म को खुद से गंदा करते हुए,
मुझसे टकराया और एक arrogant awaaz मुझे
S-orry बोला और चला गया।
मैं सोची कितना बड़ा stupid है यह लड़का
मैं खुद में बड़बड़ाते हुए बोली"दुनिया में कितने incompetent fool रहते हैं।
तभी आवाज आई निक्की जल्दी आ
मैं तेरे लिए sheet रखी हूं ।
मेरी इकलौती friend sona जो हमेशा किसी ना किसी से fight करती रहती है
पर बहुत sweet है ।
मैं जल्दी से जाकर सीट पर बैठ जाती हूं, मैं और सोना खूब सारी बातें करने लगते हैं।
-
पावसाला काय सांगू,
बेभान बरसत आहे..
आठवणींना माझ्या जणू,
काही वेग मिळत आहे...-
जी करता है तेरे झील सी आंखों में गोता लगा लूँ
आ समा ले मुझे अपनी बाहों में,
के आंखे बंद कर तुझे खुदमे समा लूँ!-
निक्की माड़ी ग़ल कर गयी...!
लबदी सी वहाना ...,
बस मिलया..
ते छड गई....!
-
लो😏एक और ईट🍃गिर गई
दीवार की...🏚️और लोग
अभी🙏तक बधाई🤝दे रहे है,
नये🗓️साल कि...!-