एक वक्त की तरह
जो थम नहीं सकता
वो ठहर नही सकती-
कभी पास आकर पूछा होता,
दिल मे दर्द हमारे क्या है
दर्द कब गुस्से में बदल रहा,
हाल मेरा तुम ये क्या जानो,,,,,,,
-
कभी कभी सोचते है, कि बहुत हुआ बस अब नहीं , अब अपने लिए जियेंगे पर ऐसा हो नहीं पाता न जाने क्यों, दिल खुद से ही बाते करता है और बोलता है इतना खुदगर्ज मत बन एक दिन सब मिट जाना है ।
#मेरादिल-
अहंकार किस बात का करें,
जो है वो अगले पल आपका नहीं
अक्सर हम भूल जाते,
हक तो अपनी सांसो पर भी नहीं होता
तो किसी दूसरे पर क्या जताए ,,,,,,,-
चुप रहोगे तो,
तुमसे अच्छा कोई नहीं
मुँह खोला तो,
तुमसे बुरा कोई नहीं
अजीब दस्तूर है जनाब, इस दुनिया का ।-
सुंदरता की मूरत है
किन लब्जों में बयां करू
में स्तब्ध हो जाती हूं
जब जब उसको निहारती हू ..... 😊
-
शांत हूं में पर, कमजोर मत समझना
सहती हु सब पर, जब तक लिमिट होगी
बोलना शुरू करूँगी, जब उंगली मेरे सम्मान पर उठेगी
फायदा उतना उठाओ, जितना सामने वाला उठाने दे
उसकी शान्ति को, कमजोरी मत समझो....😊😊😊
-
इन्सान खुद नहीं जानता
आखिर वो ढूंढ क्या रहा,
जिन्दगी की इस भीड़ में,
बस दौड़ता जा रहा,
-