Nikku Negi   (Pahadi Bhuli Nikki...✍️)
12 Followers · 6 Following

Please like share subscribe my YouTube channel and support me 🤗🤗
Joined 28 May 2021


Please like share subscribe my YouTube channel and support me 🤗🤗
Joined 28 May 2021
30 MAR AT 15:10

एक वक्त की तरह
जो थम नहीं सकता
वो ठहर नही सकती

-


30 MAR AT 15:09

एक वक्त की तरह
जो थम नहीं सकता
वो ठहर नही सकती

-


26 MAR AT 19:52

कभी पास आकर पूछा होता,
दिल मे दर्द हमारे क्या है
दर्द कब गुस्से में बदल रहा,
हाल मेरा तुम ये क्या जानो,,,,,,,

-


26 MAR AT 16:06

कभी कभी सोचते है, कि बहुत हुआ बस अब नहीं , अब अपने लिए जियेंगे पर ऐसा हो नहीं पाता न जाने क्यों, दिल खुद से ही बाते करता है और बोलता है इतना खुदगर्ज मत बन एक दिन सब मिट जाना है ।
#मेरादिल

-


26 MAR AT 15:55

अहंकार किस बात का करें,
जो है वो अगले पल आपका नहीं
अक्सर हम भूल जाते,
हक तो अपनी सांसो पर भी नहीं होता
तो किसी दूसरे पर क्या जताए ,,,,,,,

-


26 MAR AT 15:41

चुप रहोगे तो,
तुमसे अच्छा कोई नहीं
मुँह खोला तो,
तुमसे बुरा कोई नहीं

अजीब दस्तूर है जनाब, इस दुनिया का ।

-


22 FEB AT 20:51

सुंदरता की मूरत है
किन लब्जों में बयां करू
में स्तब्ध हो जाती हूं
जब जब उसको निहारती हू ..... 😊

-


22 FEB AT 20:39

अत्यधिक भावकु होना, ठीक नहीं
अक्सर लोग फायदा उठा लेते है.....😊

-


22 FEB AT 20:34

शांत हूं में पर, कमजोर मत समझना
सहती हु सब पर, जब तक लिमिट होगी
बोलना शुरू करूँगी, जब उंगली मेरे सम्मान पर उठेगी
फायदा उतना उठाओ, जितना सामने वाला उठाने दे
उसकी शान्ति को, कमजोरी मत समझो....😊😊😊

-


21 NOV 2023 AT 19:43

इन्सान खुद नहीं जानता
आखिर वो ढूंढ क्या रहा,
जिन्दगी की इस भीड़ में,
बस दौड़ता जा रहा,

-


Fetching Nikku Negi Quotes