Deep sleeping is better healer
when you are too consciousness about any thoughts-
Creating different or difficulty things, ease or own way is called artist"
-
Life is all about experience, what you experience in your struggling days, what you experience at your working place, what you experience when you in relationship.
-
They snatch my happiness and i'm the region for this, because i trust him alot more than me.
-
अभी खामोशी है मेरे होठों पर
बादलों से अभी बात भी नहीं हुई
ढे़र शारी बातें हैं करने को,
पर अभी तक उनसे दोस्ती
की शुरुआत भी नहीं हुई!
-
खुदसे खुद को हासिल करना चाहती हूं और लोगों से खुद को अच्छी तरह वाकिफ करना चाहती हूं।
हर बिखरी हुई यादों को समेट कर बस अब एक अच्छी सी शुरुआत करना चाहती हूं।
-
हमें हर एक मार्ग पर जरूरत होती हैं एक अच्छे सलाहकार की जो हमें सही राह दिखाएं और वो होते हैं शिक्षक,
ज़रूरी नहीं कि जो हमें पुस्तके पढ़ाएं वहीं सिर्फ शिक्षक हैं
ऐसा बिल्कुल भी नहीं जो जीवन की सच्चाइयों से हमें अवगत करवाएं और वो कोई भी हो सकता है हमारे माता पिता मित्र इत्यादि।
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।-
आजादी तो मिली पर दिखी नहीं ऐसा लगता है देश तो आजाद हुआ, पर लोग नहीं।
-
मेरी नफरत को सिर्फ तेरा प्यार मिटा सकता
यू फालतू का क्यों आतंक मचा रखे हो
हिम्मत है तो मुझसे प्यार करके देखो-