QUOTES ON #नगद

#नगद quotes

Trending | Latest
22 SEP 2019 AT 10:57

नगद में प्यार देते हैं उधार नहीं करते मेंरी शायरी से
खुदा ये तेरे बंदे मुझे अपना कीमती वक्त देते हैं

-


17 JAN 2019 AT 22:00

चलो इश्क़ का कारोबार करते हैं
नगद न हो तो उधार करते हैं
हो जाये जो भूल चूक बही खाते में
लाल कलम से सुधार करते हैं

-



9 नगद न 13 उधार
मतलब,
उस हाथ दे।
इस हाथ ले।।

😊हिसाब क्लीयर😊

-


5 SEP 2024 AT 20:31

कुछ अपने लिए, कुछ अपनो के लिए,
और कुछ अपने सपनो के लिए, जियो जिंदगी ।
नगद में केवल आज ही है पास तुम्हारे,
क्योंकि कल नही मिलेगी उधार जिंदगी ।

-


27 MAY 2024 AT 23:20

जो लोग आज का काम कल पर छोड़ते हैं
कहते फिरते हैं कि अभी बहुत वक्त हैं
चीजों को करने के लिए
जब सही समय आयेगा कर लेंगे
किस बात की जल्दी है
वो लोग हर रात जिंदगी से एक दिन उधार मांगते रहेंगे
और जब जिंदगी की उधारी खत्म होगी
तब मौत की नगद वसूली चालू।

-


29 JUL 2021 AT 10:59

उधार लेकर लफ़्ज़, तुम्हारी तारीफ नहीं करेंगे
शब्द दो ही सही लेकिन भुगतान__ हम नकद करेंगे !!

-


27 JUL 2021 AT 9:49

दुसरों से पैसा वसूलने में
उसने जिंदगी गुजार दी
अंत समय आया तो पता चला
सांसे उसकी भी उधार थी

-