QUOTES ON #ठुकाई

#ठुकाई quotes

Trending | Latest
13 FEB 2020 AT 14:39

मोटरों...
तोड़ देंगे बदन का एक-एक कोना,
जहां दिख जाए बाबू-शोना।

-बजरंग दल कहिन 😐

-


18 DEC 2021 AT 19:01

प्यार तब तक प्यार है
जब तक उसमें वासना ना हो

-


16 OCT 2018 AT 18:10

सुनो आज हमने डांडिया खेल डाला
मजनू की खाल मांग रही थी मसाला
पहले जी भरके ठुकाई करी
इधर घूंसा उधर लात धरी
नवरात्रों में भी कमबख्त छेड़ रहा था
मुझे भी चण्डिका का क्रोध भरा था
जैसे ही छूने को आगे बडा़
दे घुमा दे पटक लठ्ठ बरसा दिया
अब देखूं कैसे हाथ लगायेगा
कैसे हुई थी ठुकाई याद आ जायेगा

-


18 DEC 2021 AT 19:00

प्यार तब तक प्यार है
जब तक उसमें वासना ना हो

-


30 MAY 2022 AT 10:52

झुकी झुकी सी नज़र उनकी सवाल करती है
उठ जाए एक बार गर उफ्फ बवाल करती है
दूर रहकर तो वो सताती है बेइंतेहा मुझे वो
पास आए रात में तो ज़ालिम बुरा हाल करती है

-


26 APR 2022 AT 11:04

प्यास तू आज इनकी बुझाने दे
लबों को अपने मेरे लबों में समाने दे
बहुत तड़प चुके हम एक दूजे के लिए
आज की रात तू मुझे हद से गुजर जाने दे

-



ज़िददी और ढीठ
टाइप के बच्चे
उपहार या मनुहार नहीं
ठुकाई-पिटाई से ही
क़ाबू में आते थे।

☺️सही था वो दौर☺️

-


20 NOV 2018 AT 12:22

एक तरफ पढ़ाई है ,
एक तरफ तन्हाई है ।
दोनों ने मिलकर अब ;
ज़िन्दगी की कर रही ठु‌‌काई रे ।

-


13 JUN 2022 AT 20:22

मिलन के वो हसीं बात गुनगुनाते हैं
फिर से वो दिलनशीं रात दोहराते हैं

-


31 DEC 2021 AT 16:37

bass kro mere jazbaato
ko jagao mat
agar Jazbaat mere
kaabu me na rhe
to dard bht hoga
or sukun bhi
milega bht

-