QUOTES ON #ज़हरीले

#ज़हरीले quotes

Trending | Latest

सारे सपेरे वीरानों में घूम रहे हैं बीन लिए
आबादी में रहने वाले साँप बड़े ज़हरीले थे


~ गुलाम मोहम्मद क़ासिर

-


28 JUN 2023 AT 16:26








शर्मिंदा विषधर

कह गया शर्मिंदा विषधर,
अब हमारा क्या काम ?
ज़हर पर ज़हर क्या चढ़ेगा?
जब भरे हैं ज़हर भरे इंसान।
डूबे मीठे बनावटी ज़ुबान-ए-जाम,
तमाम कर दिया हमारा ज़हरीले होने का गुमान।
अब केचुली बदलना छोड़ दिया
पल-पल देख रंग-रूप बदलते इंसान।
गिरगिट भी भूल गया रंग बदलना,
कह गया शर्मिंदा विषधर देख इंसान।
~ Rekha







-


1 DEC 2023 AT 20:26

अपनो का ये झुंड थोड़ा कम कर दे साहिब,
की कुछ जहरीले साप भी पाल लिए है मैने ।

-


18 JUN 2021 AT 19:17

आइना टूटा ज़िंदगी का
हिस्से सारे चुभने लगे ,
ज़हर दिया किसी एक ने ,
ज़हरीले सभी लगने लगे ।

-