QUOTES ON #चाचा_भतीजा

#चाचा_भतीजा quotes

Trending | Latest
6 JUN 2020 AT 15:31

🤣🤣😆😆👇👇

मैंने अपने दोस्त के घर call किया ..
Callertune बजा ,,दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ....
मैंने सोचा भाई ने ऐसा callertune क्यों लगाया.,
बाद में Number देखा तो मेरे चाचा जी का था,,और उन्होंने कल चाची के साथ हुये झगड़े को दिल पे ले लिया था।🤣🤣😆😆😆

-


20 AUG 2019 AT 7:27

घमण्ड किस बात का है,
ये बादशाहत महज़ एक भरम है तेरा,,
पहुँच जाएगा तू भी कुछ दिनों में वही,
जहाँ लगा है तुझ जैसे बेख्यालो का डेरा,,

-


29 OCT 2019 AT 15:41

शैतानियां खूब करता है,
मेरे हसगुल्लों की वजह यही है..
ये htt hurrr furrr की उत्तपत्ति,
सच मानो यही से हुई है...
नौटंकी, नखरे, प्यार सबकुछ,
इस छोटे उस्ताद से सीखा है...
नाम के विपरीत स्वभाव है इसका,
धैर्य जो इसमें बिल्कुल भी नही है...
तुझ सा बन जाए हर कोई यहाँ पर,
अक्सर मैं दुआ उस रब से करता हूं...

-



जो चाची ने सुनी यह बातें तो चुप चाप हो गई..😏
कुछ देर में उनका ringtone सुन चाचा जी पसीने से तरबतर 😰
तो पता है ringtone क्या बजा....
"कैद करूं आबाद करूं या तुझको बरबाद करूं.... "😜😝😂😅

-


15 MAY 2019 AT 22:27

नन्हा सा है तू
सबको हिलाने का हुनर रखता है
है शरारती तू 1 नंबर
हमको हसाने का हुनर रखता है
1 साल हुआ नही अभी
36 कला निपुण बना फिरता है
हे बच्चे तू बच्चा नही बम है
बस धमाके किया करता है
😂😂😂😂😂😂

-



दिमाग़ का दही करते
"चाचा-भतीजा"
जाने क्या होगा
"फ्लोर टेस्ट का नतीजा?"

😊बहुमत का पेंच😊

-


21 JUL 2019 AT 14:44

लाडला है तू प्यारा है तू😎
आंखों का मेरी तारा है तू😍
प्यारा सा शैतान है तू😘
घर का मेरे चिराग है तू😇
पागलपंती की दुकान है तू🤓
हँसी का पिटारा है तू😚
हमारा प्यारा मिज़ाज़ है तू😁
मेरे शरीर की जान है तू😋
मेरी इस कलम का😘
कोई मनोरंजक मुकाम है तू🤗

-


2 SEP 2018 AT 8:14

मैने कब कहा

1.तुम मुझसे प्यार ना करो
मेरा दीदार ना करो।
2. मै तेरा हूं तुम मेरी हो
मेरा ऐतवार तो करो।
3.बस इस प्यार की भीड़ में
मै कुछ तेरा खयाल करूं और
तुम कुछ मेरा खयाल करो।




-


2 JUN 2020 AT 15:02

पापा अभिनव की आंखों का तारा,
मां रश्मि का राज दुलारा,
बड़े पापा तुझको रोज़ खेलाते,
बड़ी मम्मी को तुम दीदी बुलाते,
"देखा देखा" कहकर खूब चिल्लाते,
घर गूंजता तेरी किलकारियों से सारा।
आया टुक टुक का जन्मदिन दुबारा।।

-


2 MAR 2020 AT 8:57

मासूम सोनल कोमल कली
फूलों सी हंसी बातों में खिली

टूटी फूटी सी तोतली भाषा
मुर्छित मन में जगाती आशा

छू कर उसे हर थकान मिट जाती
क्या बताऊं कैसे स्नेह छलकाती

परियों की दुनिया से आई "अतिक्ष "
हमारा जहान है, वो हमारा अंतरिक्ष

तुझे जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ
साथ तेरे चलेंगी हम सबकी दुआएं ।।

Happy Birthday Dear Betu - Atiksh.

-