QUOTES ON #चमचे

#चमचे quotes

Trending | Latest
13 SEP 2020 AT 10:56

राजनीति में रुचि नहीं है मगर मैं BJP को सपोर्ट करने लगा हूं। कोंग्रेस के गरीब, बेरोजगार जहाँ के तहां है, दलित को दलित ही रख उन्हें महसूस कराते गये कि वह दलित है अल्पसंख्यक आजादी से आज तक अल्पसंख्यक ही है और विशिष्ट स्थान बनाये हुए है पिछड़े अभी भी अगडे नही बन पाये और सामान्य असामान्य होते गये, जबकि भाजपा संविधान और बहुमत का सम्मान करते हुए अपने घोषणापत्र पर कार्य करने में लगी है और उन्हें पूरे कर भी रही है चाहे जितना कठिन निर्णय लेना हो। दोनों पार्टियों में यही अंतर है कोंग्रेस पार्टी का मकसद राज करना है और राज ही करती आ रही थी जबकि भाजपा दूरगामी दृष्टिकोण रख राजकाज चलाती है चाहे राज रहे न रहे।

-


27 JUL 2020 AT 10:38

अंध भक्तों और झूठे देशभक्तों से सावधान

मुझे लगता है मेरे इस लेख से सिर्फ अंध भक्तों और झूठे देशभक्तों को ही एतराज होगा जो देशभक्त देश के हित में सोचते हैं वह शायद इसका विरोध ना करें।

-


11 DEC 2018 AT 20:23

मंदबुद्धि के मुत्र से, चमचो तुम करो स्नान
सुबह शाम टाॅनिक पियो, गाकर राहुल गान
पल में प्रलय न होत है, बीज बोते हो तुम
भोगोगे फिर देखना, रखना इसका भान

-


11 DEC 2018 AT 20:57

कोई बात नहीं
हार गए इस बार,
तुम चमचो के कारण।।
करते तो हो चोला
तुम महानता का धारण।।
दीन ईमान तुम में है नहीं।
धैर्य संतोष की भी कमी।
जरा सी बात पर
भड़क जाते हो।
बदल देते हो फैंसला,
बिना सोचे समझे,
निष्कारण।।

-


20 MAY 2018 AT 8:20

राज्यपाल को
कुत्ता कहने वाले
चमचे कभी
शीशा नहीं
देखते क्या
😜

-


9 JUN 2021 AT 14:10

या नफ़रत मे हैं अंधे या भक्ति मे हैं अंधे
बहुत चले हैं इन दिनों चमचागिरी के धंधे
भरने को झोली, लगा दी ईमान की बोली
कैसी राह है पकड़ी, तूने माटी के बंदे
या नफ़रत मे हैं अंधे या भक्ति मे हैं अंधे
बहुत चले हैं इन दिनों चमचागिरी के धंधे

सांस है जरूरी, धन धान्य भी जरूरी
पर आत्मा मरी तो, है जिंदगी अधूरी
रूह से हटाओ, मक्कारियों के फंदे
या नफ़रत मे हैं अंधे या भक्ति मे हैं अंधे
बहुत चले हैं इन दिनों चमचागिरी के धंधे

-


24 FEB 2019 AT 22:12

सुनो !
2019 में
बटन दबाकर
खुद को आजमाने का वक्त है
कि हम भक्त हैं या चमचे !

-



एक शब्द चमचों
दूसरा अंधभक्त

तीसरा पप्पू
कुछ ज्यादा अंतर नहीं 🤣

-


11 APR 2020 AT 7:53

वर्तमान में हमारे देश में
अफवाहें फैलाने में
🤓🤓🤓
(अनपढ़ों से कहीं ज्यादा)
चमचों/अंधभक्तों का
😤😤😤
अद्वितीय योगदान है।
🙏🙏🙏
मीडिया प्रतिस्पर्धा में
लगातार बनी हुई है।

#OkSorry


-


6 APR 2021 AT 11:52

कट्टरता मैं खुद के व्यक्तित्व का विनाश करने से अच्छा है,किसी से प्रेम से बोल कर अपने और दूसरे के ह्रदय मैं स्थान प्राप्त करना ।
थोड़ा हिंदी है, मैनेज कर लो ।

-