जो बस काम से याद करे
वो काम का नहीं होता-
जो तोड़ सके मेरा जज़्बा,जन्मी ना कोई हार है
माथे पर... read more
निहत्थों,बेकसूरों को मारना जिहाद नहीं होता
जन्नत धरा पर है, स्वर्ग मरने के बाद नहीं होता
अगर होती होंगी हूरें, तो वो थूकेंगी ही तुम पर
धर्म कोई भी हो... लाशों पर आबाद नहीं होता
निहत्थों,बेकसूरों को मारना जिहाद नहीं होता
जन्नत धरा पर है, स्वर्ग मरने के बाद नहीं होता-
ख़त्म कर दो खुद की खामियों को वक्त से पहले
इससे पहले की ये खामियां सब कुछ खत्म कर दें।
-
रिश्तों में जान भी दे दो वो कम है
जान पर बात आ ही जाए तो वो रिश्ता ही क्या है-
हर लम्हा अंधेरों से ही घिरा है
उजालों का न मिलता सिरा है
ललक जीने की मन को लगी है
मन की न मानो, मन बड़ा सरफिरा है
हर लम्हा अंधेरों से ही घिरा है
उजालों का न मिलता सिरा है
-
सबको अपने अपने हिस्से की कहानी जीनी है
घूंट अमृत का भी पाना है, प्याली ज़हर की भी पीनी है-
खूब पढ़े लिखे और अंत बने भ्रष्ट अधिकारी
तुमसे लाख गुणा अच्छा है, सड़क पे बैठा भिखारी
लोगों ने चुनकर भेजा और अंत बने भ्रष्ट नेता
तुमसे अच्छा जमादार है, वो घूस नहीं लेता
सच्चाई को जीत दिलाने, बन गए न्यायधीश
रिश्वत देख के मन मचला, कानून का झुक गया शीश
पढ़ लिख कर कई साल बिताए, बने डाक्टर मशहूर
कमीशन देख के रहा न गया, तुमसे भला मज़दूर
-
किसी ने कुछ समझा, किसी ने कुछ समझा
मिला नहीं कोई, जिसने सचमुच समझा-