QUOTES ON #गुना

#गुना quotes

Trending | Latest
14 SEP 2020 AT 19:24

किसी भी किताब से हजार गुना बड़ा हूँ मैं।
अब तो मानो बहुत कुछ पढ़ा हूँ मैं।

-


29 DEC 2020 AT 11:05

सीखी गुना है कर न सके भाग हम कभी
आंगन के बीच पेड़ लगा क़ैसे काटते
©दिनेश शर्मा,27.12.2020

-


19 APR 2021 AT 18:22

जोड़ा घटाया और गुणा भाग सब किए
लेकिन मेरे सवाल का उत्तर न आ सका

-


16 JUL 2020 AT 0:59

कितना मारोगें तुम हमें,
हम किसान है जनाब,
मिट्टी में मिल जायँगे पर
तुम्हें भूखा सोने नहीं देंगे।

-


16 JUL 2020 AT 19:02

बेदर्दी भरी लाठिया ओर भी दर्द देती है
अपने ही रोते बिलखते बच्चों के सामने वो पड़ती है

बात जब किसान की हो तो सब चुप हो जाते है
पेट इन की वजह से भर पाते है
यह हम क्यों भूल जाते है

अन्नदाता है हमारा ,जो जीवन का आधार है
फिर वही इस देश मे क्यों कर्जदार है

खेतो में दिन रात खून पसीना बहाता है
किन कारणों से फिर वह झूले पर झूल जाता है

-


20 JUL 2020 AT 18:22

हल_ओर_हथौङा_थामने_वाले_हाथ। यूँ_ही_हथियार_नहीं_उठाते।
सियासी_जुल्म_मजबूर_कर_देते हैं।।
😡✊😡
गुना (मध्य प्रदेश)

-



|| श्यामलिका ||
यूं ही नही गुजर जाऊंगा ऐ जिंदगी
जितना तूने हमें बर्बाद किया है
उससे कई गुना तुझे मसहूर कर जाऊंगा
😚😚😚😚😚😚😚😚😚😚

-


28 APR 2022 AT 12:51

हाथ पीला करके साथ ले जाने वाला
बिना पसंद का मर्द
मुंह काला करके छोड़ जाने वाले महबूब से
लाख गुना बेहतर है

-


15 APR 2019 AT 17:27

कुछ शहरों की हवा में एक अलग ही बात होती है,
ऐसा ही एक शहर है (गुना)

-


23 MAY 2021 AT 14:29

गुनाह बस इतना था मेरा कि ।।
मैं गुनाह जानने की कोशिश कर रहा था ।।
जो मेरे वजूद से लाखों मिल दूर थे ।।
मैं उसी के मिलने की ख्वाहिश कर रहा था ।।

-