QUOTES ON #खालिस्तान

#खालिस्तान quotes

Trending | Latest

लोकतंत्र में सबकुछ चलता है
स्वयं को किसान बोलकर आतंकवादी आंदोलन करता है
शरजील इमाम जैसों की रिहाई के लगते हैं नारें
हारे हुए लोग आतंकियों के साथ मिलकर बताते हैं कानून काले
लोकतंत्र में सबकुछ चलता है
राजधानी में कानून लागू कराकर आंदोलन को प्रोत्साहन दिया जाता है
अपने ही वचनों को जब दूसरा पूरा करे तो विरोध होता है
सत्ता हाथ से जाना खलता है
लोकतंत्र में सबकुछ चलता है।

-


9 FEB 2021 AT 8:20

" अगर सिक्ख तालुकात रखते हैं खालिस्तान से
तो जनाब आपको दिक्कत क्या है खालिस्तान देने में
वैसे भी आप अपने देश में तो हमारी सुनोगे नहीं
सच है बहुत लोगों को कड़वा लगेगा "

-


1 DEC 2020 AT 21:48

जब तक साथ खड़े थे उसके
वो 'बलिदानी' कहता था
आज खिलाफ जो खड़े हुए
वो 'खालिस्तानी' कहता है

-


26 JAN 2021 AT 18:33

ये जो सुरक्षा में खड़े जवान हैं
इनके बाप, भाई भी किसान हैं
राष्ट्र के लिए हथेली पर लिए प्राण हैं
हमारे और आप की आन बान शान हैं
इन पर जो हमला करे
भला वो कैसे हो सकते किसान हैं
इन किसानों के बीच में
छुपा हुआ दंगाई #खालिस्तान है...

-


27 DEC 2020 AT 22:13

मैं सरहदों में बैठकर जो कर रहा हूँ।
मैं ज़िंदा होके जीतेजी जो मर रहा हूँ।
मैं हूँ वही ज़मी का सीना फाड़ता हूँ।
मैं हूँ वही जो देश पूरा पालता हूँ।

वो कहता है मैं गैर और बेईमान हूँ।
पाकीस्तां या की कोई खालिस्तान हूँ।
मैं देश का किसान हूँ,हाँ!मैं देश का किसान हूँ।

मैं हूँ वही जो दौड़ता,रगों में हिंदुस्तान की
मैं हूँ वही जो जोड़ता,किस्म हर ईमान की।

मैं तो वही हर,कौम जिसको मानती है बेसबब
मैं तो वही हर,ज़ात जिसको जानती है बेसबब।

मैं शून्य हूँ,मैं हूँ शतक मैं ही सकल ब्रह्मांड हूँ।
मैं देश का किसान हूँ,हाँ!देश का किसान हूँ।

-


8 DEC 2020 AT 10:29

अर्ज किया है कि___
तेरे शहर की आबोहवा बेईमान बन गई है

सुना है
आजकल शाहीनबाग की लोमड़ीयां
किसान बन गई है🤪🤣

काले___

-


26 JUL 2018 AT 23:41

दीवारों पर खालिस्तान छोड़कर,
नीचे जब हमने अपना नाम लिखा!
तब गुबार ए इश्क़ हमे इल्म हुआ,
कि साहिब की पसंद हमसे जुदा नहीं!

-