QUOTES ON #केदारनाथ

#केदारनाथ quotes

Trending | Latest
19 AUG 2020 AT 0:46

"ॐ"
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए
राही को मार्ग पूछना नही
मार्ग स्वंय ढूँढना पड़ता है
और उद्देश्य अग़र सही हो
तो मार्गदर्शन भगवान विष्णु करते हैं
और राही तभी उचित मार्ग पर चल कर
आखिर में लक्ष्य प्राप्त करता है
क्यूँकि असल में हर लक्ष्य बस महादेव ही होते हैं
🙏हर हर महादेव🙏

-


1 JAN 2021 AT 23:18

आऊंगी एक दिन आपके इस सुन्दर दरबार में मैं भी
देंगे ना दर्शन अपने तुच्छ भक्त को भगवान भी...!🔱🙏

-



☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️
💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭
🌼केदारधाम का मनमोहन दृश्य🌼
🌴हर हर महादेव🌴
💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭💭
☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️☘️शिव सम्भू दया कीजिये दीन दुखियों के दुख सारे हर लीजिये

-


14 OCT 2020 AT 12:05

कैलाश हो या केदारनाथ,
है निवास शिव पार्वती का साथ साथ ❤️

-


10 MAY 2021 AT 15:28

-


12 JUN 2020 AT 7:37


होकर पूरी दुनिया से बेगाने आए हैं
बाबा देख तेरे दर पर तेरे दीवाने आए हैं

-


27 MAY 2021 AT 10:09

मेरी छोटी सी दुनिया का,
तू ही एकमात्र सहारा है ,,
मेरी डूबती हुई आशाओं का
महादेव, तु ही एक किनारा है ,,
टूट गई थी जिस समय में
तूने ही मुझे उस वक्त संभाला है ,,
और व्यर्थ कामना करते हैं लोग मोक्ष की
महादेव, मुझे वहां ले चल
जहां केदारनाथ धाम तुम्हारा है ।।

-


28 DEC 2020 AT 11:00

ज़माने से हारा हूँ मुझे गोद में सुला ले,
मेरे बाबा मुझे केदारनाथ बुला ले !!

-


7 JAN 2022 AT 1:48

-


12 SEP 2020 AT 12:49

केदारनाथ का सफ़र हो__
और काश...
तुम मेरी हमसफ़र हो..!!

-