QUOTES ON #कल_का_वक्त_किसने_देखा_है

#कल_का_वक्त_किसने_देखा_है quotes

Trending | Latest
22 JUN 2020 AT 22:19

नहीं रहती कल की चिंता....
कल रोना हो या हंसना
कल कुछ पाना हो या खोना
कल उस चेहरे का दीदार हो या न हो
कल किसी का सहारा हो या न हो
कल सब कहीं पीछे न छूट जाए
कल मुझे कोई छोड़ जाए
या हमेशा के लिए मेरा हो जाए
कल मैं,शायद! मैं न रहूं
कोई अपना कल नहीं जानता
फिर मैं क्यूं ?
इस सोच में आज को ठूकरा दूं
कल जो भी हो लेकिन मुझे आज में जीना है।

-


1 SEP 2019 AT 10:12

वक्त-वक्त की बात है
जाने कब कौन-सा वक्त आ जाए.
हमें मिलाना भी तो थी इसी वक्त की साजिश,
जाने आगे ये वक्त करेगा कौन-सी रंजिश.
आखिर कल का वक्त किसने देखा है???

-


14 SEP 2019 AT 0:24

ख़ामोशी की तह में छुपा लीजिए सारी उलझनें , शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता .
😔

-


16 NOV 2021 AT 9:14

मेरा वो रूप तुमनें आज़तक देखा ही कहाँ है,
हाथों में तेरे प्यार की रेखा ही कहाँ है।
कहते हो आज़ मेरे हो और कल भी रहोगे,
कल को भला किसी ने देखा ही कहाँ है।।

-


6 SEP 2021 AT 0:24

आज का पल हमारे साथ बीता लो।
कल का क्या पता?
हम तुम्हारी ज़िंदगी में महज एक
याद बनकर रह जाए।

-


19 FEB 2021 AT 16:06

अभी टुकड़ा हूँ काँच का, तो.. ज़माने को चुभता हूँ..!
कल जब बनूँगा आईना तो..सारा शहर नज़र होगा मुझमें..!!

-