जुल्फो, अदाओ, निग़ाहों से तुम्हें बहुत से लोग याद करते होंगे,
कभी स्ट्रॉबेरी या चॉकलेट की खुशबू से तुम्हें याद करे तो बताना!!!-
बात थोड़ी बोल्ड हैं,
खुले दिमाग से लेना..
कंडोम सिर्फ आबादी और बीमारी से ही नहीं बचाता,
बदनामी से भी बचाता हैं...!😷-
वो उसकी मस्ती
उसकी मटरगश्ती
उसके सवालों की छोटी सी कश्ती
हरदम सवार रहती जिस पर मेरी छोटी सी बच्ची
अतरंगी से विज्ञापनों को देखकर अक्सर पूछा करती
माँ सेनेटरी क्या होता है ?
इस्तेमाल क्यों होता है ?
निशब्द टाल जाती हूँ मैं उसे
अनायास पुन: कभी पूछ लेती
माँ कंडोम क्या होता है ?
इस्तेमाल क्यों होता है ?
निरुत्तर पुनः मैं
झिड़कू डांटूू भी तो कैसे
बालमन हठी होता है
बच्चों के साथ बैठ के
चलचित्र देखना भी कितना मुश्किल होता है...
-
आखिर क्यों ..??
गर्लफ्रैंड एक ऐसी ज़रूरत का नाम है , जिसे , जिस्म की आग ठंडी होने के बाद , दिल भर जाने के बाद ही कंडोम की तरह फेंक दिया जाता है ।।-
#प्रश्न_ये_खुद_से
#जस्टिस_फॉर_आसिफ़ा????
क्या कहा?
क्या कसूर है तुम्हारा?
कसूर ये है कि लड़की हो तुम !
और लड़की #मासूम हो या #जवान,
#कच्ची उम्र की हो या #अधेड़,
हमेशा भोग की वस्तु ही रहेगी
क्या कहा?
Read full poem in caption
-