QUOTES ON #इश्क़_बनारसिया

#इश्क़_बनारसिया quotes

Trending | Latest
9 AUG 2020 AT 10:31

इश्क है तो जाहिर कर,
बना कर चाय हाजिर कर,
अदरक डाल या डाल इलायची,
कुटकर मोहब्बत भी शामिल कर...!!😘😍

-


29 JUL 2020 AT 6:02

सुकून की तलाश में
किधर जाए...
ऐ बनारस!
तेरे पहलू में
हम समा जाए...

-


26 AUG 2020 AT 16:45

तुझसे और चाय से इश्क जाहिर क्या करना
ये तुझे भी पता है तू बहुत जरूरी है बेचैन जिंदगी में
चाय की तरह ,तेरी बातें इलायची सी मेरी अदरक सी बातें हम दोनों के एक दूसरे का हाल सुने बगैर सब अधूरा है जिंदगी में।

-


24 APR 2020 AT 7:54

तुम गंगा सी पवित्र ,मैं अस्सी का घाट हो जाऊं ।

तुम काशी की कुल्हड़ चाय, मैं बनारसी चाट हो जाऊं ।।

-


12 JUN 2020 AT 6:39

हर सुबह सुहानी बनारस की
हर गली की हर एक घाट की,
है कचौड़ी जैसी चटपटी भी
उसमें जलेबी जैसी मिठास भी,

-


29 JUL 2020 AT 12:51

ऐ बनारस!
तुमने मोह सिखाया,
मोक्ष भी
तुम ही देना...

-


9 JUL 2020 AT 0:21

तू घुल जाती है मुझमें ऐसे
जैसे घुल जाता है मीठा पान कोई...
ऐसा लाल रंग अनमोल है
इसका होता न दाम कोई...

-


21 AUG 2020 AT 16:03

मुहब्बत की चाय है जनाब
जरा धीरे से खौलती है
तेजी से खौल जाय तो
भूचाल आ जायेगा साहब

-


5 AUG 2020 AT 5:38

ऐ बनारस!
तेरे बारे में क्या कहूँ मैं,
तेरे यादों की बारिश में
हर रोज़ भीगती हूँ मैं...

-


2 AUG 2020 AT 4:12

पुरवा भर इश्क़ बनारस
होंठो से लगा लूँ अपने...
मैं मस्त मगन हो जाऊँ
सजा लूँ कुछ मीठे सपने...

-