तेरा ख्याल रहता है,
तुझसे बतियाने का मसला चलता रहता है,
तुम्हारी खामोशी मेरी उल्फत
तुम्हारे सवाल मेरी मुस्कुराहट,
मेरे जवाब तुम्हारी निगाहों की बातें,
दिल मे हलचल तुमने मचा रखी है,
अपनी याद मे मेरी धड़कने बढ़ा रखी है|-
Ankit Jain
(Crazy)
1.3k Followers · 783 Following
Joined 20 April 2020
22 MAR AT 20:26
25 NOV 2024 AT 0:34
मुस्कुराहट की वजह बना लो,
कभी कुछ अपनी कहो ,
कभी दिल की बात सुना दो,
दोस्ती को हमारी तरह जिंदगी बना लो|-
25 NOV 2024 AT 0:20
प्यार है तो जिद भी रहेगी,
पर जिद सिर्फ तुझे मुस्कुराते हुए देखने की है|-
24 NOV 2024 AT 9:03
तेरा दूर रहकर भी प्यार निभाना मेरा गुरुर है,
तुझे खुश देखना ही मेरा दिल का सुरूर है,
मिलना हमारा हो या ना हो,
पर एक दूसरे को देख कर खुश रहना,
ये भी दिल की उलझनों मे सुकून है|-
14 NOV 2024 AT 20:38
ना इनकार करती है,
ना शिकायत करती है,
आजकल वो निगाहों से ही
सवाल करती है|-
14 NOV 2024 AT 20:26
Your smile hides
many notifications
which are running in your brain
after seeing happiness in
hearts with the presence
of your loved ones.-
21 SEP 2024 AT 16:54
इंतज़ार करना ही क्या प्यार है,
जिसे इज़हार करना नही आता,
क्या उसे प्यार नही होता,
प्यार वो अहसास है
जिसके बाद गम मे भी
खुशी का अहसास होता है
किसी की मुस्कुराहट देखकर|-