कि तेरे हर सवाल का जवाब है मेरे पास
पर क्या करें तुझ जैसे नही हैं मेरे "अखलाक"....-
खामोशी से सब सह गए💕🌹💞
वो जो न कहना था,वो भी कह गए
लहज़ा अपना भूले नहीं💕🌹💞
दिल से मेरा,वो अपना दिल दुखाये
💝💌💘💘♨💘💘💌💝-
अखलाक ऐसी चीज़ h जिसकी कीमत नहीं
देनी पड़ती,
बल्कि इससे हर चीज़ को खरीदा जा सकता h 🥰💯-
अख़लाक़ बयाँ करता है,किरदारों को वरना
लिवास उनके भी बे-दाग होते हैं जो खुद नहीं होते-
सदाक़त की बात होगी,तभी हिमाकत होगी।
अपने अख़लाक़ सच्चे रख ,तभी ये जमाना तेरे साथ होगी।-
सर्द सिर्फ मौसम नहीं बल्कि अखलाक भी हैं
तभी तुम देखकर भी अनजान बनते हो
और हम बिना देखे ही खुशियों की फरियाद करते हैं-
"मिठा" बोलना ही नही..
"कडवी' बातो को "बरदाश्त" करना भी..
अच्छे "अखलाक" में ही आता है..!
--- सिराज खान ----
झूठी उम्मीद क्यों दू तुम्हें?
अख़लाक़ मेरा कहता नहीं यूँ अँधेरे में ढकेल दू तुम्हे।।-
ہم غریبوں کے جھوپڑے
کسی چمکیلی روشنی سے نہیں
بلکہ اخلاق سے جگمگاتے ہیں !-
अल्फाज़ नहीं बयां कर पाते.. हाल ए -दिल जानिब ।
या तो अखलाक दिखा जाइए या जस्बात...-