मुझे जरूरत थी उसके साथ की बस
फ़ोन करके उसने दर्द और बढ़ा दिया।-
घर में फ़ोन की घंटी बजे कुछ दिन हो चुके हैं ।
एक औरत के कान कुछ आवाज़ों के लिए तरस गए हैं।
बेटे का फेसबुक स्टेटस है Happy Women's Day ।-
फ़िल्म देखते देखते अचानक जेब में हाथ गया। जेब में फ़ोन नहीं था। वो घबरा कर इधर उधर खोजने लगा, मगर फोन नहीं मिला। सोचने लगा कि कहाँ छूटा होगा फ़ोन मगर कुछ भी याद नहीं आ रहा था। तभी ध्यान गया, फ़िल्म फ़ोन पर ही देख रहा था वो।
-
हो सकता है कि भूल गयी हो रिप्लाई करना
तू सच बता दे और कब तक ये वहम पालूं-
खेल रहा हूँ शब्दों से
इस फोन रूपी मैदान में।
ये बहुमंजिला इमारतें
निगल गयी मैदान हमारा।-
सीख लिया है मैंने फ़ोन से दूर रहना।
तुमसे दूर रहने का यही एक तरीका है।-
तुझे अपनी कहानी का क़िरदार बना लिया है
धीरे धीरे तुझे अपना प्यार बना लिया है
भूल गया हूँ कागज़, कलम और स्याही को
ऐ फ़ोन तुझे अपना संसार बना लिया है-
जो फ़ोन वाला प्यार करते हैं
वो सिर्फ फ़ोन से ही प्यार करते हैं
फ़ोन पर ही होता है रूठना मनाना
फ़ोन पर ही वो इज़हार करते हैं-
नहाने जाते हो या इस फ़ोन की जल समाधी करवा दूँ
श्रीमती जी की धमकी-
न है कोई पिचकारी, न ही कोई रंग
फोन पे ही खेल रहे, होली अपनों के संग-