QUOTES ON #फ़ोन

#फ़ोन quotes

Trending | Latest
24 JUL 2020 AT 9:37

मुझे जरूरत थी उसके साथ की बस
फ़ोन करके उसने दर्द और बढ़ा दिया।

-


9 MAR 2018 AT 9:11

घर में फ़ोन की घंटी बजे कुछ दिन हो चुके हैं ।
एक औरत के कान कुछ आवाज़ों के लिए तरस गए हैं।

बेटे का फेसबुक स्टेटस है Happy Women's Day ।

-


2 JAN 2019 AT 17:05

फ़िल्म देखते देखते अचानक जेब में हाथ गया। जेब में फ़ोन नहीं था। वो घबरा कर इधर उधर खोजने लगा, मगर फोन नहीं मिला। सोचने लगा कि कहाँ छूटा होगा फ़ोन मगर कुछ भी याद नहीं आ रहा था। तभी ध्यान गया, फ़िल्म फ़ोन पर ही देख रहा था वो।

-


1 OCT 2020 AT 11:57

हो सकता है कि भूल गयी हो रिप्लाई करना
तू सच बता दे और कब तक ये वहम पालूं

-


11 JUL 2019 AT 7:47

खेल रहा हूँ शब्दों से
इस फोन रूपी मैदान में।
ये बहुमंजिला इमारतें
निगल गयी मैदान हमारा।

-


10 JUL 2019 AT 7:22

सीख लिया है मैंने फ़ोन से दूर रहना।
तुमसे दूर रहने का यही एक तरीका है।

-


4 DEC 2018 AT 7:28

तुझे अपनी कहानी का क़िरदार बना लिया है
धीरे धीरे तुझे अपना प्यार बना लिया है
भूल गया हूँ कागज़, कलम और स्याही को
ऐ फ़ोन तुझे अपना संसार बना लिया है

-


4 DEC 2018 AT 7:33

जो फ़ोन वाला प्यार करते हैं
वो सिर्फ फ़ोन से ही प्यार करते हैं
फ़ोन पर ही होता है रूठना मनाना
फ़ोन पर ही वो इज़हार करते हैं

-


16 MAY 2017 AT 8:35

नहाने जाते हो या इस फ़ोन की जल समाधी करवा दूँ


श्रीमती जी की धमकी

-


12 MAR 2017 AT 14:11

न है कोई पिचकारी, न ही कोई रंग
फोन पे ही खेल रहे, होली अपनों के संग

-