और भरोसे होकर,दिल मुझे मत रुलाओ
फ़रेब है चारों ओर,बस इतना समझ जाओ
-
मेरी जिन्दगी में जब भी तू मुस्कुराती है,
हमें ये जमी चाँद से भी ख़ूबसूरत नजर आती है..
तेरे ख़ुशबू से महक उठती हैं
दिल मेरे दिल की गलियां,
दिन ढले यूं तेरी आवाज बुलाती हैं हमे..!-
कोई नहीं सताता हमें,
जितना तुम हमें सताती हो,
करके हमसे तुम मोहब्बत,
क्यूँ हर पल मुझे आजमाती हो..!-
उनका सारा फितूर उतरता चला गया,
उन्होंने मुझकों डुबोया,
और....मै उभरता चला गया।।-
सिर्फ़ लिखने का शौक रखता हूँ,
किसी का दिल,
और.........
जज़्बात तोड़ने से अच्छा,
मैं अपनी क़लम तोड़ दूँ।।-
हमें मालूम है तुमने देखी हैं बारिश की बूँदें
मगर मेरी आँखों से ये सावन आज भी हार जाता है-
मार रहे थे, वो हमें😡 ....
मार रहे थे, वो हमें ....खंजर 🗡️🗡️
नमक में डुबा डुबाकर🤕🤕
चाहते तो हम भी ले सकते थे बदला 🤫🤫
मगर बदला-ए-साज़िश हमें रास नहीं आता।😏😏🙏-
हिंदुस्तान बटा हो चाहे चार दिशाओं में!
फिर भई हर भारतीय को रखता अपने बाहो में!!
हिंदुस्तान की जमीन पर उगते अनाज है!
देश के लिए जान देते जो हमें उन जवानो पर नाज है!!
हिंदुस्तान के त्योहारों में गुजर जाते दिन रात है!
हिंदुस्तान की एक अनोखी बात है!!
हिंदुस्तान से जो टक्कर ले उसकी बर्बादी होती है!
हिंदुस्तान की हवा में महसूस आजादी होती है!!-