QUOTES ON #सालमुबारक

#सालमुबारक quotes

Trending | Latest
31 DEC 2018 AT 19:01

आने वाले साल 2019 की,
आप-सभी को हार्दिक़
शुभकामनाएँ..!

-


2 JAN 2022 AT 15:25

खुद को बदलना सीखो
साल तो हर साल बदलता है !!!

-


31 DEC 2018 AT 13:43

साल मुबारक हो
हालात नहीं
31 dec 18

-


8 NOV 2018 AT 17:42

आपको जगमगाती जिंदगी मुबारक
सारे जहाँ की खुशियाँ मुबारक
पुरी हो आपकी हर उम्मिद
आपको ये नया साल मुबारक

रहे जिंदगी मे हरदम खुशियाँ
रहे हरवक्त आप पर बडो का साँया
रहे हरपल होंठों पे मुस्कान
आपको ये नया साल मुबारक

आये ना कभी कोइ गम की घडी
करती हुँ मे ये खुदा से बंदगी
सुकुन की मिले आपको हर साँस
आपको ये नया साल मुबारक

हर कदम पे तरक्की मिले
सारे जहाँ मे नाम मिले
छु ले कदम आपके ये शौहरत भी
आपको ये नया साल मुबारक

मिले हरपल खुशी
छाये खुशियों की बौछार
सुरज सा जगमगाता, चाँद सा जिलमिलाता
हँसता खिलता ये.....
आपको नया साल मुबारक

-


1 JAN 2020 AT 23:42

Thik thok सा भरा था पिछला साल
अब तू 0 तू 0 का तू 0 घंटा भी खत्म हुआ
19/20 चलता है चल गया
अब तू 0 से तू 1 के लिए एक दिन भी गया
20/21 का सफ़र भी 365 दिन का है।
happy नया साल 💞

-


28 OCT 2019 AT 5:38

मंजिलों को भी आपसे मिलने का खयाल आए,
आपके जीवन में सफलताओ का भूचाल आए।

हर एक दिन आपके लिए एक त्यौहार लाए,
सबका दिन आता है आपका पूरा साल आए।।

।।नया साल मुबारक हो।।

विशाल मकवाणा और परिवार
कार्तिकी सुद एकम,
विक्रम संवत २०७६

-


1 JAN 2020 AT 16:42

कोई हार गया , कोई जीत गया ..
चलो ये साल भी , अब बीत गया !!
_ख़्वाबों के परिंदे_

-


8 NOV 2018 AT 19:32

🙏 राम राम सा 🙏
🙏🌷 आप सबका मधुर संबंध ही मेरा सबसे बडा धन है! उन संबंधो को नमन !🙏

🌿💐 मैं और मेरे परिवार की तरफ
से आपको व आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं🌿💐

🙏साल मुबारक🙏
🙏happy new year🌹

-


1 JAN 2018 AT 11:08

साल हो या सवाल हो
जिने के लिये ना बवाल हो

वक्त तो बदलेगा ही जमाने के साथ
बस सपनो से उंचा कोई मकाम ना हो ||

- वीणा राम 💫

-


16 NOV 2020 AT 0:02

तेरे प्यार ने जिंदगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है।

-