मनचाहा अगर सब कुछ मिलने लगे तो....
फिर क्या ख्वाब और क्या ही ज़िन्दगी !!
_ख्वाबो के परिंदे_-
भीड़ से अलग , भीड़ में अलग ||
ना सम्मान का मोह ना अपमान ... read more
ज़िम्मेदारियों ने शौक़ छीन लिये ...
वरना ये तो हमारी पहली मोहब्बत थी !!🪁
_ख़्वाबो के परिंदे_-
ज़िंदगी में दोस्त नहीं ..
दोस्तों में ज़िंदगी होती है !!
मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ ❣️
_ख़्वाबो के परिंदे-
जिस तरह महफ़िल में,कुछ नमूने ज़रूरी होते है ...
दोस्त कमीने हो भले,पर ज़रुरी होते है !!
_ख़्वाबों के परिंदे_-
मैं कड़ी धूप में चलता हूँ इसी यक़ीन के साथ
ए ग़ालिब
मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे !!
Dedicated To ALL Who Workes
In 40-45 Degrees...-
जिस मुख से खिलते थे सूर...
लोग तब संगीत जिया करते थे !!
वो सब जाता रहा है ....
जिनपे हम सब ग़ुरूर करते थे !!
_ख़्वाबों के परिंदे_-
हर दिन नया है हर रात निराली है ....
दादा का आशीर्वाद मिल गया तो हर रोज़ दिवाली है !!
#शुभ_दीपावली
जय नाकोड़ा दरबार की-
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना ले ...
मेरे देश में रोशनी का सैलाब आया है !!
_ख़्वाबों के परिंदे_-
English के तो अक्षर भी Silent हो जाते है ...
और हमारी हिंदी की बिंदी भी बोलती है !!
#हिंदी दिवस
_ख़्वाबों के परिंदे_-