मेरी साँसे रुक-रुक सी जाती है
जब वो सामने से गुजर के जाती है-
16 NOV 2019 AT 19:58
कभी बैठा कर सामने पूछेंगे तेरी आँखों से,
किसने आवाज़ दी तुम्हें दिल में उतर जाने की...!-
9 MAR 2020 AT 1:56
मुझको दिखा रहा था
जो मंजिलों के ख्वाब
फिर मेरे सामने से वो रस्ता चला गया-
15 DEC 2020 AT 18:06
उसे देख कर आंखें उलझन में पड़ गई थी,
एक बार तो ऐसा लगा मेरे दोस्त कि वक्त भी थम गया
बाद में देखा तो वह मेरे सामने खड़ी थी-
13 AUG 2018 AT 6:54
न जाने दिमाग की सेटिंग्स किसने चेंज की,
बार बार तेरा ही चेहरा सामने आ जाता है।-
8 AUG 2018 AT 4:43
जो पढ़ना नहीं चाहता
वही सामने आ जाता है
जो लिखना चाहता हूँ
वो सामने नहीं आता-
5 JAN 2019 AT 4:29
बस इसी तरह प्रेम भी हमारे सामने होता है,
परन्तु हम उसे ढूँढते रहते हैं।-
2 OCT 2019 AT 4:36
रख दिया खोलकर ख़ुद को सामने उसके
उससे उसकी आँखें तक न खोली गयीं-
17 JUN 2019 AT 15:38
तुझे जब - जब दिल से याद करू "तू" सामने आ जाता है ,
फिर भी ये दिल "तुझसे" दिल की बाते कह नही पाता है ,-