अबके जनम मोहे 'ब्लैक बक' ही कीजे...
(अनुशीर्षक में पढ़ें)-
"शादी के बाद मेरे इतने फॉलोवर्स कम कैसे हो गये?"
"होंगे तुम्हारे चाहनेवाले, जिनका दिल टूट गया।"
"पर तुम्हारे फॉलोवर्स कैसे बढ गये?"
"जो सलमान को फॉलो करते थे अब मुझे फॉलो करने लगे।"
-
कई दिलों का मेहमान नहीं होना मुझको
बेवजह ही कुर्बान नहीं होना मुझको
मां-बाप की पसंद से कर लूंगा शादी
इश्क़ में सलमान नहीं होना मुझको-
""इंतज़ार....
है इंतज़ार मुझे उस सवेरे का...
जिसमें मैं सुबह उठते ही,
अपने 'मान' का चेहरा देखूं!
चेहरे पर उनके जागती हँसी का पहरा देखूं!
है इंतज़ार मुझे उस शाम का...
जिसमें मैं अपने 'मान' के कांधे,
सिर रख उस शाम को ढ़लते देखूं!
सांसो को सांसो से बातें करते देखू!
है इंतज़ार मुझे उस रात का...
जिसमें मैं अपने 'मान' की,
धड़कनो में खुद को चलते देखूं!
रंग में उनके खुद को रंगते देखूं!
है इंतज़ार मुझे उस बरसात का...
जिसमें मैं अपने 'मान' के साथ,
खुद को भीगते देखूं!
उस प्यारी सी बरसात में खुद को उनसे मिलते देखूं!
है इंतज़ार... मुझे अपनी 'जान' का!!!
है इंतज़ार... मुझे अपने 'मान' का!!!-
पास आए थे जो ,मिटाने दर्द
लौटें हैं फिर वही बढ़ाने दर्द
सुन के आवाज उनकी बरसों बाद
याद आए सभी पुराने दर्द
आज मयखाने की तरफ़ किया रुख
लोग जाते जहाँ भुलाने दर्द
शुक्रिया कर दूँ मैं सभी का यहाँ
आए अपने भी तो दुखाने दर्द
देता महफिल में कोई बोलने गर
तो मुझे भी हैं सब सुनाने दर्द
माँ का पूछा किसी ने 'दीप' से तो
चश्म ए तर से गिरे सयाने दर्द
-Deepika jain— % &-
बार बार ये दिन आए
की हर दिन आप अपना जन्मदिन मनाएं
पूरी हो सारी खुशियां आपकी
मेरे दिल से ये दुआ बार बार आए
लव यू सलमान भाई😘😘😘🥰😍😍🌟🌟-
हमे कहां मालूम था के इश्क़ होता क्या हैं
बस एक तुम मिले और
जिंदगी मोहब्ब्त बन गई।-