QUOTES ON #सन्यास

#सन्यास quotes

Trending | Latest
13 NOV 2019 AT 12:35

हैलो दोस्तो,
मैं अब, YQ से सन्यास ले रहा हूँ।😑😔
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सिर्फ 1 घंटे के लिए!
कुछ काम आया है, यार।😜
😂😂😂😂😂😝😝😝😝😝😝

-



तुम अंग्रेजी की चंचलता,
मैं हिंदी का सन्यास प्रिये!

तुम जंगल की हिंसक बिल्ली,
मैं बन जाता हूँ ग्रास प्रिये.!

मैं सरल सरलतम आम पथिक,
तुम जग में बिल्कुल खास प्रिये!

मैं पतझर का एकाकीपन,
तुम हो उत्सव मधुमास प्रिये.!

स्वतंत्र मगर ये भी सच है,
तुम हो हर पल मेरे पास प्रिये.!

सिद्धार्थ मिश्र

-


10 SEP 2022 AT 15:22

Break से break लेकर आये हैं हम,
बात कर लो, फिर जा रहे हैं हम

-



दर्शन सूत्र@स्वतंत्र बाबा
महानता संग्रह नही त्याग सिखाती है।।मजा लेने में नही देने में है।।नदी को देखिये त्याग के कारण उसका जल पेय व पवित्र माना गया ।। जबकि सिर्फ संग्रह से समुद्र का अथाह जल भी खारा हो जाता है।।अतः सन्यास में कंचन,कीर्ति व् कामिनी निषेध थे।।अब तो संचयी होना,लोभी होना,सत्ता प्राप्त करना संत होने की अनिवार्य शर्त हो गए हैं।।इष्ट मिले न मिले माया मिले सत्ता मिले।।

मन न रँगाए,रंगाये #योगी कपड़ा
#कलयुगीसन्त

सिद्धार्थ मिश्र स्वतंत्र

-


31 JAN 2018 AT 14:48

सन्यास लेना है मुझे
सांसारिक जीवन से विरक्ति नहीं हुई
बस सन्यास लेना है मुझे
लोभ से विरक्त होना है हमें
काम से विरक्त होना है हमें
क्रोध से विरक्त होना है हमें
हाँ...सन्यास लेना है मुझे..!

जीवन हो मगर मृत्यु लेना है
इस जीवन के हर भोग विषय से
छुटकारा पाना है मुझे
हमें जीवन जिस प्रयोजन मिला
उसी जीवन को जीने के लिये
इस जीवन का त्याग करना है हमें
हाँ....सन्यास लेना है मुझे..!

खुद को खुद में जाग्रत करना है
इसी प्रयोजन हेतु जी कर मरना है
जीवन हो पर तथष्ट होना है मुझे
खुद को मार निडर होना है मुझे
समाज में शांति स्थापित करना है मुझे
काम, क्रोध, लोभ जैसी दलदल से
अब निकलना है मुझे
हाँ...सन्यास लेना है मुझे..!!

-



यह सन्यास,
जटिलता नहीं है,
सरलता है.!

सिद्धार्थ मिश्र

-


7 SEP 2022 AT 9:22

Taking a "सन्यास" from YQ. 🤫

-


17 SEP 2019 AT 11:17

चुपचाप संन्यास ले लिया था मैंने, इस झूठे इश्क के खेल से,


उसने कमेंट्री कर-करके ,पूरा लम्हा सरेआम कर दिया.....

-


16 AUG 2020 AT 12:35

धोनी के जाने से किसी को पड़े न चैना,
ऐसे मे तुमने क्यों सन्यास ले लिया रैना।।

-


1 JUL 2020 AT 16:32

सन्यास ले लेना किसी समस्या का हल नहीं है, हमें समस्या का सामना करना चाहिए। सन्यास तो कायरता की निशानी है....आत्मसिद्धी तो हर स्थिति में प्राप्त की जा सकती है...गृहस्थी में भी!

-