QUOTES ON #शुभचिंतक

#शुभचिंतक quotes

Trending | Latest
31 AUG 2020 AT 19:31

बुरा वक़्त और कठिनाई एक महान गुरु है
और चुनौती हमारा सबसे बड़ा शुभचिंतक

-


6 JUL 2020 AT 16:21

हमारे आपके लाइफ में बहुत सारे शुभचिंतक होते हैं। इसमें से कुछ लोग ऐसे हैं जो हमारे दुख में शामिल होते हैं, और कुछ लोग ऐसे जो हमारे दुखों का Screenshot लेते हैं।

-


5 DEC 2020 AT 9:05

शुभचिंतक सड़कों पर लगे सुंदर "लैंप" की तरह
होते हैं.
जो हमारी "यात्रा"की दूरी को कम तो नहीं
कर सकते.
लेकिन हमारे रास्ते को "आसान" और "रोशन" जरूर करते हैं.....


-


22 APR 2021 AT 16:16

“आज बैठकर थोड़ा-सा हिसाब किया तो पता चला,
कि ख़ुद से बड़ा हमारा कोई शुभचिंतक नहीं!!!!"
__Subhi❤️❤️ Thakur

-


11 JUL 2018 AT 12:01

धन्यवाद मेरे शुभचिंतक, तुम्हें है मेरी चिन्ता
पर जैसी है सोच तुम्हारी, तुम्हें शुभचिंतक में नहीं गिनता

बस इतनी सी बात है, मुझे कुछ और नहीं कहना
करते रहना आगाह मुझे, मेरे शुभचिंतक बने रहना

-


20 OCT 2020 AT 8:58

हर फॉलोवर आपका शुभचिंतक नहीं।

-


21 MAR 2019 AT 14:09

Connection चाहे कितने ही...
Cut हो जाये प्यार के लेकिन...💞
wires हर तरफ फैले हुए है.।l😂

-


19 DEC 2024 AT 10:57

जब जब मैं उदास होकर चुप बैठ जाती हूं
मेरे बिहारी मेरे कान में हल्के से कहते हैं

"तू चुप न रहा कर, बाते गुनगुनाया कर,
ये उदासी तेरी खिलती नहीं तुझ पर, तू मुस्कुराया कर,"

-


5 NOV 2020 AT 20:56

जरूरत है उसे कृत्रिम साँसों की।

पर उसके शुभचिंतक खींच रहे हैं उसका ऑक्सिजन मास्क।

-


25 SEP 2024 AT 0:02

मैं जो गुज़र रही, वजह तुम हो,
मैं जो संवर रही, वजह तुम हो,
ठहरा सा पानी सा किरदार था मेरा,
मैं जो नदी सी बह रही, वजह तुम हो,
मैं जो निखर रही हूँ, वजह तुम हो।

-