हम तुम चले कहीं दूरी
रफ्तार इतनी तेज हो कि
सच कहूँ एक चालान तो
जरूर बनता हो अपनी इस
रफ्तार पर।🙈🙈😂
#मेरेकान्हा-
12 OCT 2019 AT 19:28
25 OCT 2019 AT 19:03
सोचती हूँ कि अब ना सोचूं कुछ भी
पर ये यादें
मुझे नींद की #इजाजत भी उसकी
यादों से लेनी पड़ती है
जो खुद सो जाते है
मुझे करवटों में
छोड़कर
एक रोज
जगते जादू फूकेंगें रे....
नींदें बंजर का देंगें
तेरेरेरेरेरे...........🙌
#मेरेकान्हा
-
11 OCT 2021 AT 1:09
रात हो गई है और आसमान में उजाला ना हुवा
ऐसा लगता आज नींद आ गई हैं हमारे चाँद को-
15 OCT 2019 AT 19:46
#अच्छा_सुनों
खैरियत पूछने का जमाना गया
#याद_रखना
अगर Online दिख जाये तो
समझ लेना सब ठीक हैं...😜
भगवान हम सब को Online रखें🤗
#मेरेकान्हा-
29 OCT 2021 AT 1:19
शुक्रे रब है हमारी ज़िंदगी मे फिर एक रात आइ है
ख्वाबो को दुल्हन बनाकर तारो की बारात आइ हैं-
15 AUG 2019 AT 0:26
नींदें हराम कर के वो कहते हैं शब्बा ख़ैर...
अब वो ही बतायें हमें कि कैसे काटे ये रातें जो कटती नहीं उनके बग़ैर।-