झाग मिले इस वरुण का ही हम जैसों को सहारा है,
मिट्टी इतनी पावन है तो सोचो कितनी निर्मल जलधारा है..
👇🏻READ FULL IN CAPTION 👇🏻
#जय_हिंद!!
#वंदे_मातरम्!!-
हिसाब लेती जिंदगी ने पूछा फौजी से
चल बता तूने क्या कमाया है..
👇🏻READ FULL IN CAPTION 👇🏻
#जय_हिंद!!
#भारतीय_सेना!!
-
ना चाहिए मुझे जन्नत ना ही चाहिए मुझे 21 तोपों की सलामी,
बस हर जन्म मुल्क हिन्दुस्तान हो तिरंगे पर वार बस जान हो..
👇🏻 READ FULL IN CAPTION 👇🏻
#जय_हिंद!!
#वंदे_मातरम्!!-
आओ हम गंगामय हो लें
इस भ्रष्टाचारी युग में
इस बलात्कारी युग में
धर्म सत्य का जीवन मृत्यु का पावन रस घोलें ।।
कुछ के बिगड़े हुए काम हैं
कुछ निज जीवन में नाकाम हैं
कुछ तो बने पतंगे जग में इधर उधर डोलें ।।
बहुत उपदेश कर्म थोड़े हैं
एक एक पैसे जोड़े हैं
वो सत् पथ हमको दिखलाते
जो अनर्थ पर अड़े खड़े हैं
ऐसे लोग बने उपदेष्टा किसकी जय बोलें ।।
आज हमारे युवा पीढ़ी को
कटरीना देती आनन्द,
भूल चुके हैं भगतसिंह को
दिल में नहीं विवेकानंद ।
जितना रेप और चोरी है
सबमें हाथ युवाओं का,
अब इस देश का क्या होगा
क्या होगा इन आकाओं का ।
काश देश के मुर्दे उठकर वंदे मातरम् बोलें ।।-
बहुत दिलकश हैं तेरी तस्वीर ऐ हिंदोस्ता, कि आशिक प्यासा रह के भी सराबोर हो जाए..
लुटा दे तेरे इश्क़ में जब वो अपना सबकुछ, तब वो मकाम मिले कि वो मुकम्मल हो जाए..
#जय_हिंद!!
#भारतीय_सेना!!
-
बस दर्द ही जैसे उसके पैमानो में रहता है,
वो कभी कभी यादों के मयखानो में रहता हैं,
जन्म देने वाली माँ से रहता हैं दुर,
वो जवान भारत माँ को बचाने में रहता हैं।
जिम्मा देश का उसके शानो में रहता हैं,
दुश्मन हर पल उसके निशानो में रहता हैं,
रहता हैं हर दम भारती की सेवा में,
परिवार का तस्वीर सिरहानो में रहता हैं।
नेता यहा शहर के बंगलो में रहते है,
परिवार आज भी उसका कच्चे मकानों में रहता हैं,
खुशी से रहता हैं देश मेरा क्योंकि,
वो जवान सरहद पर विरानो में रहता हैं।
वो गोलियाँ खाकर भी लड़ता रहता,
तू सुई चुभते हि दवाखानों में रहता हैं,
वो शहीद हो जाता हैं उफ्फ नही करता,
कड़ी निंदा ठोस कदम तेरी जबानों में रहता हैं।
बदले के लिए देश बम गिरा रहें हैं,
मेरा नेता व्यस्त हिंदु-मुसलमानों में रहता हैं,
खून के बदले खून का दौर हैं,
ये कमजोर न जाने किस जमाने में रहता हैं ।-