QUOTES ON #लाइटकट

#लाइटकट quotes

Trending | Latest
15 FEB 2020 AT 12:22

****प्रकाश की चमक कहा खो गई****
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
लगता है सूर्य बदलो में आ गई,
क्यों?प्रकाश की चमक कहा खो गई।

रातों सी बिरान जहां में ,
न जाने सब लोग कहा है,
खिले थे जो फूल बगिया में,
अब तो वो भी मुरझा गई,
क्यों?प्रकाश की चमक कहा खो गई।

सुबह की मृदु किरणों से,
खिल उठे थे डाली में फूल,
अभी कल ही हुई थी बारिश
फिर क्यों उड़ रहे है धूल,
बैठी दो जोड़ी पक्षी न जाने कहां उड़ गई,
क्यों? प्रकाश की चमक कहा खो गई।

-


26 FEB 2021 AT 12:47

हर रोज कुछ नया लिखता हूँ मैं;
कुछ यादों को जिंदा रखने के लिए!!

-


30 DEC 2018 AT 9:49

हम भूल गए रे हर बात....
मगर #चिमनी में पढ़ना नही भूले।
जिसका डर था वही हुआ।
लो भैया आ गई भैया #कांग्रेस की #सरकार सुबह10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक लागातार और रात में भी 4 घंटे #लाइटकट रही है। #कटौती चालू है
1 दिन में केवल 12 घंटे लाइट आ रही है।
तहसील #रायपुरकर्चुलियान में ग्राम #पतौना
जिसको यकीन ना हो ग्राम में आ सकते है।

-