नया साल की नई उमंग आए,
पंख फैलाए और उड़ते जाए।
देख लो संसार को अपने आंखों से,
नए साल की खूब ढेर सारी खुशियां आए।
हैप्पी न्यू ईयर दोस्तो!-
बारिश ..
जब आती है छम छम करते,
सबका मन बहलाती है।।
सब झूम उठते है तेरे आने से,
और कजरी की धुन गुन गुनाते है।।
पर गई अभी तक आई नही,
और समय हो गया आने को।।
क्या देर हो रही आने को ,
किसी ने तुझको रोका है या तू रूठ गई है हमसे।
...…………….…………….………..…………
…………………………
………...... इसके आगे का santence किसी को समझ में आए तो कृपया इसे अवस्य पूरा करे 🙏🙏
-
दोस्ती
किसी के साथ हंसना बोलना हां में हां मिलाना,
वही यार नहीं होता।
कि किसी के साथ हंसना बोलना.............., वही यार नहीं होता।
सामने दिन भर गालियां देने वाला भी न दोस्ती ऐसे निभा जाता है कि छड़ भर के लिए अहसास नहीं होता।
यार क्या चीज़ हो तुम सामने रहते हो तो झगड़ा करते हो,
और दूर जाते हो तो दिल को करार नहीं होता।।
🥰Happy friendship day 🥰-
कोई हमे ये बताए की primiam बोल रहा है तो क्या करे।
क्या free me your quote नही चला सकते?
और यदि चाल सकते है तो कैसे?
🫣😱-
हम बहुत अच्छे थे उनके लिए।
बस बुरा हम तभी हो गए ,
जब स्वार्थ हमसे उनका पूरा न हो सका।।-
सब यही कहते है :
Do Hardwork and have a best Life 🧬
पर मैं ये मानता हूं कि :
you have a best life but don't stop working.🗽-
**जिंदगी**
आहिस्ता चल जिन्दगी कई कर्ज चुकाना है बाकी।
कई दर्द मिटाना है बाकी, कई फर्ज़ निभाना है बाकी।
रफ्तार तेरे चलने से कुछ रूठ गए ,कुछ छूट गए
रूठों को मनाना है बाकी, छूटों को पाना है बाकी।
आहिस्ता चल जिन्दगी......................2।।
कुछ रिश्ते बनकर टूट गए, कूछ हस्ते हस्ते छूट गए।
उन रिश्तो मनाना है बाकी।
कुछ हसरतें अभी अधूरी है तो कुछ अभी काम है बाकी
जीवन की पूरी पहेली अभी सुलझाना है बाकी।
आहिस्ता चल जिन्दगी........................2।।
-
||सबको लग रहा है||
||कोरोना सब को खा रही है||
अरे पगले
||पृथ्वी अपना संतुलन बना रही है||
#copywrite
शहर बसाके गांव ढूंढ रहे हैं,
कैसे लोग हैं यॉर
हाथ में कुल्हाड़ी लेके छांव ढूंढ रहे है||
-
There is sorrow that is always with you.
AND
Happiness comes for two moments.
-