सुदंर चेहरे से महत्वपूर्ण है आपका व्यवहार कितना सुंदर है... मस्त रहो मर्यादित रहो
😍-
रख लिया कदम हमनें किस हड़बड़ी में,
जो हाल पहले था है वही अब जनवरी में!
😍🤗😍-
जिद पर अपनी हूँ अड़ा ;
है ख्वाब आँखों मे बड़ा !
नदी सा मैं बह चला ;
डर को अपने ये कह चला !
मुझको ना तू रोकना ;
अब ना राह में टोकना !
ये ना कहना अस्त हूँ मैं;
देखो जरा तो मस्त हूँ मैं !-
"खुशी एक रहस्यमय चीज़ है, जो अभावों और अधिकता के बीच कहीं मिलती है!!"
-
असहजता के नये नये रूप ;
कभी व्यक्ति से, कभी बातों से !!
हिंदी के शब्दों से असहजता
हिंदी के प्रति उदासीन दर्शाता है!!-
किरण चाहे सूर्य की हो;
या आशा की जीवन के
सभी अंधकार को मिटा देती है...!!-
चाय सिर्फ चाय नही होती...
एक मनुहार है साथ समय बिताने के लिये
एक आग्रह है थोड़ी देर और रुक जाने के लिये..
एक परवाह है साथ बैठ के सुख दुःख बाटने के लिये
और एक साथी हैं अकेलापन दूर करने के लिए..!!-
शहर चालाक है भेड़ियों की तरह, गाँव सच है माँ की तरह!
【❤️ गाँव किसी को भूख से नहीं मरने देते❤️❤️】
-