प्रेम में 'रिजेक्ट' होने पर
पहले
महबूब अपने हाथों के नस काट लेते थे
और अब
महबूबा की खूबसूरती पर
तेजाब की बूंदे छिट दिए जाते हैं
कितना आसान होता हैं न
ये दोनों कदम उठाना
पर कितना मुश्किल होता हैं
अपना 'रिजेक्शन' स्वीकार कर पाना..!-
12 JUN 2020 AT 19:40
1 DEC 2019 AT 23:51
एक वक़्त था
जिन्हें कभी हमारी कद्र नहीं थी आज वो हमारे कद्रदान हो गए हैं❤
-
2 MAY 2020 AT 0:15
झुलसा हुआ चेहरा देखकर नफरत नहीं करना. ये किसी की आग न बुझाने से जल गया है.
-
23 FEB 2020 AT 17:17
अगर आपको कभी कोई रिजेक्ट कर दे तो उदास मत होना क्योंकि..
आपने वो खोया जो शायद आपका था ही नहीं मगर उसने वो खोया जो उसी का ही था...-
11 JUL 2020 AT 0:33
कुछ लड़कियाँ तो इतनी सुन्दर होती हैं कि मन ही मन मैं खुद को रिजेक्ट कर लेता हूंँ ।।
-