सूर्य उदय होता है प्रतिदिन
और इसके साथ उदय होती है
मेरी आशाएँ, मेरा उत्साह, मेरा स्वमान, मेरे चेहरे की मुस्कान
दिन के फ़ेर के बाद यह अस्त होता है
और साथ ही अस्त हो जाती हैं
मेरी पीड़ाएँ, मेरे द्वन्द्व
कही-अनकही बातों की स्मृतियाँ
मन को खाली कर, निर्भार चित्त से
मैं भी अपने बिस्तर में हो जाता हूँ कहीं गुम,प्रतिदिन
बस यही मेरी साधना, यही मेरा जीवन-
Thank you so much for making moments of my life so melodious. Wishing your soul peace and happiness.
"मेरी आवाज़ ही पहचान है, रहें न रहें हम"
You are eternal. ॐ शान्ति 😊💐
-
दीप से दीप जलाओ,दूर करो अंधियारा,
अँधरे से कोई भयभीत न रहे,महसूस न करे ख़ुद को हारा,
दीप से दीप जलाओ,दूर करो अंधियारा,
आशा के गीत गाओ,उत्साह का वंदन करो,
मुस्कुराओ,हाथ बढ़ाओ,पीछे छूट न जाये, कोई बेचारा,
दीप से दीप जलाओ,दूर करो अंधियारा...
समय बड़ा बलवान है,हरएक के लिये एक समान है,
सफलता, असफलता,सुख-दुःख सब पड़ाव हैं,
क्या इकठ्ठा करने में लगे हो?यहीं छूट जाएगा सारा,
दीप से दीप जलाओ,दूर करो अंधियारा...
ऊपर जाओ,पर किसी को नीचे न गिराओ,
ग़लत है अग़र,अपनी रेखा लंबी करने को,तुमने दूसरे की रेखा पर काटा मारा
दीप से दीप जलाओ,दूर करो अंधियारा...
-
In my dream one horror face with long hair was looking at me, holding my hands and I was shouting with full of my voice, which no one was hearing,
Then, someone was shaking me and shouting on me to wake me up,
I opened eyes somehow but shouted again to see the same horror face, looking at me and holding my hands
-
Will merge with the soil, disappear without any sound,
After transformation into manure, will wait for a seed with patience,
And then someday, the seed will come,
rain will shower it's compassion
and the sun will give it's warmth of love,
And life will reappear mysteriously,
It's a continuous cycle,
Without any bound.
-
Meditate, find out your own center first. Before you can relate with somebody else, relate with yourself: that is the basic requirement to be fulfilled. Without it, nothing is possible. With it, nothing is impossible.🌹🌹
-
तू ही तुझसे मिल रहा है,
या मैं ही मुझसे
अब कुछ भी ख़ुद से जुदा नही लगता
Gratitude 💐
You came in my life in different bodies, created so many different situations just to show me the better version of myself.
-
शिखर मेस्टन सर् आप कहते थे समुद्र में लहरें ऊपर ही होती है, 4 मीटर के बाद गहराई के साथ साथ शांति है,
सद्गुरु,ओशो, कृष्णमूर्ति, चिन्मय, रमण भी यही कहते हैं,
शायद इन्होंने भी PADI से scuba diving का कोर्स किया होगा,
आपको इनमें से कोई मिला कहीं?
-