15 MAY 2022 AT 17:10
परिणाम
परिणाम कभी अच्छे होते है ,
परिणाम कभी बुरे होते है ।
वक्त भी अलग ही है ,
जहां हौसले कम नहीं होते है ।
खामोशी की आदत है मुझे अब ,
सकारात्मक विचारों की खबर है मुझे अब ।
काम करना मेरा काम है ।
परिणाम अच्छा हो या बुरा ये ऊपर वाले के हांथ में है ।-