मेरे देश का तिरंगा है
मेरी आन बान और शान
याद दिलाता है अपनो का बलिदान
करते है हम सब इनका सम्मान
विकसित देश बनाने में चाहिए
सभी भारतीयों का योगदान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ।-
Book reading a good habit
It realise you how the people are making their life to meaningful and also encourage you to do the right thing in life.
It is real friend whenever you want it will will available.-
आप मुझे अच्छे लगने लगे ये अच्छी बात है
पर मैं भी आपको अच्छा लगूं ये खुदा की करामात है।
एक दूसरे को अच्छा लगना ये कोई कम बात है
कमियां निकालने वाली दुनिया में ये तो संयोग की बात है।
-
दूर किया अकेलापन ,कराया अपनेपन का एहसास
प्रोत्साहित किया कठिन समय में, जगाकर मेरा आत्मविश्वास
हर संभव सहायता कर मुझे पहुंचाया लक्ष्य के पास
पूरे किए वादे तुमने मुझे बनाया आम से खास
-
मेरे देश का तिरंगा है मेरी आन बान और शान
किसी भी सुअवसर पर फहराओ झंडा , ससम्मान
ना फेंको इसे सड़क पर और ईधर उधर प्रयोग के बाद
इससे होता है झंडे का अपमान ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
-
When you sail a boat in the sea,
You are not allow to see on she,
If your eyes stuck with her,
Your boat definitely go under the sea.
-
तन की खूबसूरती पर कुछ लोग फिदा हो जाते हैं,
मन की खूबसूरती पर वही लोग जुदा हो जाते है।
मन की खूबसूरती पर जो लोग फिदा होते हैं,
वही इस जहां की खूबसूरती का मजा ले पाते हैं।
-
समय है बड़ा बलवान ,
जो लेते है इसे पहचान,
वो आगे निकल जाते है,
पीछे छोड़ बहाने तमाम,
समय के साथ अपने को ढालकर,
बन जाते है मानव महान ।
-
When you are in love Your feeling is not yours it also of partner's feeling.
-
Your feeling about him is get corrected and new perception is built which may be right or wrong.
-