दिल में दर्द था फिर भी झूठा मुस्कुराना मजबूरी हो गया
चलो अच्छा है आज मास्क लगाना जरूरी हो गया-
पत्नी ने मुझे दे दिया, बड़ा ही डिफिकल्ट टास्क
ले कर आओ तुम मेरी, साड़ी से मैचिंग मास्क-
सबसे बराबर वसूलती है, प्रकृति अपना टैक्स
चाहे अलग हो आपका, इनकम, एज और सेक्स-
इस माहौल में सभी सावधानी से रहना सभी मास्क लगाना घर में ही हैं रहना,ना निकलो बाहर बिना ज़रुरी सभी से दूरी बनाना विपदा की स्थिति में सभी धैर्य बनाये रखना गाइडलाइन का पालन करना स्वयं को सुरक्षित रखना।
-
रात के चेहरे पर
चाँद का मास्क है
कहीं ये तारे
कोई वायरस तो नहीं-
पिछले साल दो नये मित्र जीवन में आये।
एक तो बहुत मुँह लगा।
दूसरे के पीछे मैं हाथ धो कर पड़ गया।-