QUOTES ON #मस्कुराहटें

#मस्कुराहटें quotes

Trending | Latest
9 OCT 2019 AT 11:46

मुस्कराने की वजह
हमेशा मुझको ही ना बनाया करो...
जिंदगी तुम्हारी हैं
कभी खुद से भी प्यार जताया करो..

-


27 MAR 2021 AT 19:30

नज़रों से नज़रें मिली.....
उसकी पलके हौले से झुकी।
मुस्कुराकर जब फ़िर से उठी,
दिल को मेरे कत्ल -ए-आम कर गई।।

-


12 JUN 2022 AT 16:26

कुछ इस कद्र मुस्कुरा रही हो,
किसी अपने के इंतज़ार में आंखे बिछा रही हो।

-


21 SEP 2020 AT 0:18

बड़ा मुश्किल होता है वो लम्हा,,
जब आप टूट रहे हो,
ओर उस वक़्त,,
मुस्कुराना आपकी मजबूरी बन जाए ...!!

-


20 JUL 2021 AT 9:34

तुमसे बिछड़ने के बाद
सच कहूं तो मैं रोया नहीं हूं
पर हकीकत ये भी है,
कि! मुझे मुस्कुराए हुए जमाना हो गया।

-


2 FEB 2020 AT 18:40

उनकी जरूरतों का सामान ज़रा समेट लूं,
आजकल फिर वो मुस्कुरा कर मिलते हैं।

-


12 JUN 2020 AT 6:14

ये जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी....?
पर हम भी इरादे के पक्के है,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे।

-


9 SEP 2019 AT 13:13


यूं तो हमारी किस्मत, लिखी है
ख़ुदा ने, बड़े इत्मीनान से
लेकिन ज़रा सी ज़ल्दबाज़ी करी है
जब बात खुशियों की अाई...
फूलो की शक्ल में
अपनों की चाहत, जो करी हमने
नकली फूलो की बागवारी दी है
जब बात खुशियों की अाई...
यू तेरी रहमत पर, कोई शिकवा,
ना शिकायत, या कोई रंज नहीं है
बस थोड़ी सी जवाबदारी करी है
जब बात खुशियों की अाई...
जी लेंगे मुस्कुरा कर
के नहीं रोने का हमे शौक
ऐसी कमाल तूने, अदाकारी दी है
जब बात खुशियों की अाई...

-


10 JUL 2020 AT 11:28

उसकी आंखों में एक अजीब सी चमक थी
बहुत राज दफ़न करके चेहरे पे मुस्कुराहट थी

-


9 JUN 2020 AT 5:13

😊😊😊😊😊
"मां" मेरे जिंदगी की पहली किरण आप हो।
गम हो या खुशी आप हर वक़्त मेरे साथ हो ।।
............ HAPPY MORNING..........

-