QUOTES ON #ब्रेड

#ब्रेड quotes

Trending | Latest

ताजी रोटी इंसान को स्वस्थ रखती है
मगर
इस ब्रेड ने पूरा शहर बीमार कर दिया
🖤🚦

-


6 JUL 2020 AT 11:12

तुम अख़बार में छपी कोई ताज़ा ख़बर सी,
मैं किसी कोने में छपा जापानी तेल का Ad हूँ ।
तुम पेड़ की छांव में बैठकर गपशप करके पी जाने वाली चाय हो,
मैं चाय के साथ मुफ़्त में मिलने वाला Bread हूँ ।
तुम पूरा Main Course और Desert सी,
मैं Free में बहस करके मांगा गया Led हूँ ।
तुम मेरे Present का Is, Am, Are
और Future का Will, Shall हो,
मैं हमारे झगड़े का Was, Were और Head हूँ ।
तुम मानो Trending वाला पूरा Pub G गेम सी,
मेरी जान मैं सबसे पहले Knock Out होने वाला Squad हूँ ।
तुम झट से पढ़ा जाने वाला एक Important मैसेज सी,
मैं जानबूझकर छोड़ा गया मैसेज Unread हूँ ।
तुमने जितने Friend Zone किये उतने तो मेरे दोस्त भी नहीं,
मेरी जिंदगी में सिर्फ तुम हो जिसके लिए मैं इतना Mad हूँ
ऐसा कैसे चलेगा दीदी और सबका कटेगा,
ये तो बस मज़ाक की बातें हैं,
मैं इज़्ज़त करता हर लड़की की,
पर लोग नहीं समझते इसलिए थोड़ा सा Sad हूँ,
और Jani बनना चाहती तुम जिन बच्चों की माँ हो,
मैं बनना चाहता उन्हीं बच्चों का Dad हूँ ।

-


8 JAN 2019 AT 15:46

मां बाहर से
भीतर रसोई मे दौडी़
रोटी का डब्बा खाली मिला
फिर पलटी दरवाजे तक
देखा इधर उधर
फिर मुझसे पूछा
बेटा
वह बच्चा कहां गया ?
अचानक वही बालक
जिसका हाथ पकडें चाट ठेले वाला
और कुछ लोग उसे
मारते घसीटे जा रहे थे
उसके हाथ मे
ब्रेड का एक टुकडा़ भर था
वह भी
दर्द से बिलखते हाथों से
कहीं गिर गया था
बार बार पीछे मुड़कर
उसे ही देखता जा रहा था
मार खाता जा रहा था. -कनु

-


18 FEB 2021 AT 5:15

तु मुस्कान मीठी सी,
मैं हूँ रंग का सांवला,
चल आजा,
मैं ब्रेड खिलाऊँ,
तु चाय 🍵 पिला!!
😍 😍 😍

-


16 JUN 2020 AT 21:06

तुम शराब के नशे जैसी,
मैं चाय का शौकीन प्रिय।
☕🥃🍵
तुम सुट्टे के धुएं जैसी,
मैं चाय में डूबा ब्रेड प्रिय।
🍞

-